....जब फेरे से पहले ही बोर हो गए दूल्हा-दुल्हन..... मंडप में हुआ कुछ ऐसा.... वीडियो वायरल.... देखें VIDEO.......




डेस्क। सोशल मीडिया एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दूल्हा-दुल्हन बोरियत के मारे बैठे हुए हैं। इंटरनेट पर वायरल होने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के दौरान मंडप में फेरे पड़ने वाले होते हैं और दूल्हा-दुल्हन बेहद बोरियत महसूस कर रहे हैं। बोरियत महसूस करने वाला यह कपल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया। दूल्हा जहां सिर झुका कर बैठा हुआ है, तो वहीं दुल्हन का भी मंडप में मन नहीं लग रहा।
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया गया है। शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'जब फेरे के वक्त पंडित बोर कर दें।' इस वीडियो के कमेंट बॉक्स में कई तरह रिएक्शन आ रहे हैं। यूजर्स भी सपोर्ट कर रहे हैं कि यह तो असलियत है और बेस्ट वीडियो है। वीडियो को करीब ढेड़ लाख बार लाइक्स किया गया है और 22 लाख बार देखा जा चुका है।
शादी का क्रेज तो लोगों में बहुत देखा होगा, कई बार उत्सुकुता में दूल्हा-दुल्हन एक साथ डांस करते हुए नजर आते हैं। लेकिन क्या आपने कभी ऐसा कपल देखा है जो अपनी ही शादी में बोर हो रहे हैं और मंडप में उबासी ले रहे हैं। देखें वीडियो........