2 SI अरेस्ट: ACB की दो बड़ी कार्रवाई, घूस लेते दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जाल बिछाकर दबोचा, भेजा गया जेल....

2 SI Arrest, Two major actions of ACB, two sub-inspectors arrested for taking bribe, Dhanbad, Ranchi: दो सब इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार किया गया गया है. मामला झारखंड का है. लोयाबाद थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू को 10000 रुपये घूस लेते थाना से पकड़ा. सरायढेला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव को 6000 रुपये लेते पकड़ा गया. पेट्रोल पंप के पास बरवाअड्डा के कल्याणपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय से पैसे ले रहा था. राजेंद्र उरांव गुमला जिला के विषणुपुर थाना अंतर्गत सेरका चट्टी गांव का रहनेवाला है. 

2 SI अरेस्ट: ACB की दो बड़ी कार्रवाई, घूस लेते दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जाल बिछाकर दबोचा, भेजा गया जेल....
2 SI अरेस्ट: ACB की दो बड़ी कार्रवाई, घूस लेते दो सब इंस्पेक्टर गिरफ्तार, जाल बिछाकर दबोचा, भेजा गया जेल....

2 SI Arrest, Two major actions of ACB, two sub-inspectors arrested for taking bribe

 

Dhanbad/Ranchi: दो सब इंस्पेक्टर को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मामला झारखंड का है. लोयाबाद थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर दशरथ साहू को 10000 रुपये घूस लेते थाना से पकड़ा. सरायढेला थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर राजेंद्र उरांव को 6000 रुपये लेते पकड़ा गया. पेट्रोल पंप के पास बरवाअड्डा के कल्याणपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय से पैसे ले रहा था. राजेंद्र उरांव गुमला जिला के विषणुपुर थाना अंतर्गत सेरका चट्टी गांव का रहनेवाला है. 

 

दशरथ साहू 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर है. दशरथ उरांव चतरा जिला के लावालौंग का रहने वाला है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. बरवाअड्डा के कल्याणपुर निवासी प्रदीप कुमार पांडेय के खिलाफ 31 अगस्त 2017 को केस दर्ज किया गया था. राजेंद्र ने प्रदीप से केस रोजनामचा लिखने व थाना से जमानत देने के एवज में 10000 रुपये मांगे थे. प्रदीप ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी. राजेंद्र उरांव को ट्रैप करने के लिए एसीबी ने पूरी तैयारी कर ली और दबोच लिया.