कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट, CM ने की घोषणा, खाते में 11000 रूपए तक बढ़ेगी राशि, जल्द होगा भुगतान…

राज्य सरकार द्वारा एक तरफ जहां अपने 6th-7th pay commission कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में वृद्धि (DA Hike) की घोषणा की गई है. वहीं अब मुख्यमंत्री (CM) ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. 6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus the amount will increase up to rs 11000 in the account will be paid in october

कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट, CM ने की घोषणा, खाते में 11000 रूपए तक बढ़ेगी राशि, जल्द होगा भुगतान…
कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट, CM ने की घोषणा, खाते में 11000 रूपए तक बढ़ेगी राशि, जल्द होगा भुगतान…

Diwali bonus, Chief Minister gave bonus gift to employees on Diwali, employees will get a bonus of Rs 11000

 नया भारत डेस्क. छत्तीसगढ़ के बिजली कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. बोनस का ऐलान हो गया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली कर्मियों को बड़ी सौगात दी है. उन्होंने दीपावली के उपलक्ष्य में सभी नियमित एवं संविदा में कार्यरत बिजलीकर्मियों को 11 हजार रुपये तक बोनस / अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है. इससे छत्तीसगढ़ पॉवर कंपनी के 16 हजार से अधिक कर्मचारी-अधिकारी लाभांवित होंगे. (6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus)

 

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी के अधिकारियों को मुख्यमंत्री व्दारा दीपावली से पूर्व भुगतान हेतु जरूरी आदेश जल्द से जल्द जारी हेतु निर्देश दे दिए गए हैं जिस के तारतम्य में मानव संसाधन विभाग से आज शाम तक आदेश जारी किए जाने की संभावना है.. (6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus)

 

पिछले वित्तीय वर्ष में 21 हजार रुपए मूल वेतन तथा महंगाई भत्ता के रूप में मासिक वेतन प्राप्त करने वाले विद्युत कर्मी बोनस के लिए पात्र होंगे तथा सभी अन्य अधिकारी-कर्मचारियों को भी कार्यों में दक्षता बनाए रखने हेतु प्रोत्साहन स्वरूप रुपए 11 हजार की अनुग्रह राशि दी जावेगी. इससे पावर कंपनियों को लगभग 17 करोड़ रूपए का वित्तीय भार आएगा.. (6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus)

 

बोनस अधिनियम 2005 के अनुसार नियोक्ता केवल नियमित एवं संविदा कर्मी को ही सीधे बोनस दे सकता है. अर्थात आउटसोर्सिंग के माध्यम से लगाए गए कर्मियों या दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को उनके नियोक्ता ठेकेदार के व्दारा ही बोनस दिया जाना है .. (6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus)

 

 पावर कंपनी में आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी के रूप में भी बहुत से कर्मचारी कार्य करते हैं अतः उन्हें भी दीपावली में खुशियां मिले इसलिए संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विद्युत अधिकारियों को विशेष रूप से निर्देश दिए हैं कि आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगी में लगे ठेका कर्मचारियों को भी दीपावली से पूर्व उनके नियोक्ता ठेकेदार द्वारा नियमानुसार बोनस दिया जाए, यह सुनिश्चित करें.(6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus the amount will increase up to rs 11000 in the account will be paid in october). (6th 7th pay commission big announcement for employees will get diwali bonus)