15 जुन विश्व बुजुर्ग दुरव्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस( word elder abuse awarness day ) के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन




* *बुजुर्ग बोझ नही आदर, सेवा और सम्मान के अधिकारी थीम पर बुजुर्गो का रखा जा रहा ख्याल*
*दो दिब्यांग बुजुर्ग को कराया गया ट्राई सायकल उपलब्ध*
*बुजुर्गो का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण*
*केशरी नंदन तिवारी*
15/0672021
पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा उप पुलिस अधीक्षक नेहा पवार के मार्गदर्शन मे थाना सहसपुर लोहारा द्वारा आज 15 जुन को विश्व बुजुर्ग दुरव्यवहार रोकथाम जागरूकता दिवस ( word elder abuse awarness day ) के अवसर पर बुजुर्ग बोझ नही आदर,सेवा और सम्मान के अधिकारी के थीम पर बुजुर्गो के बेहतर ख्याल रखने विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके अंतर्गत थाना क्षेत्र मे निवासरत बुजुर्गो के घर जाकर थाना टीम द्वारा हालचाल कुशलक्षेम पुछकर उनके समस्याओ की जानकारी लेकर यथा संभव निराकरण करने का प्रयास किया गया साथ ही - वर्तमान कोविड महामारी को ध्यान रखते हुए थाना टीम द्वारा बुजुर्गो को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया गया एंव जिनका वैकसीनेशन नही हो पाया था उन्हे सीएचसी स0 लोहारा ले जाकर वैक्सीनेशन कराने मे सहायता किया गया
थाना क्षेत्र के बुजुर्गो का कुशलक्षेम जानकर उन्हे उनके स्वास्थय के प्रति जागरूक कर सीएचसी स0 लोहारा के माध्यम से हेल्थ चेकअप कराया गया
थाना क्षेत्र मे निवासरत बुजुर्ग पैंशनदारानो से मिलकर उनके बैक से संबंधित समस्याओ की जानकारी लेकर बैक मेनेजर से मिलकर पैंशनदारानो की समस्याओ से अवगत कराकर उनकी समस्याओ को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने आग्रह किया गया
बुजुर्गो के उनके परिवार के साथ छोटी मोटी मतभेदो की जानकारी मिलने पर उनके परिवार जनो के साथ मिलकर मौके पर ही उन मतभेदो को दुर करने एंव परिवारजनो को बुजुर्गो का सम्मान के साथ ख्याल रखने समझाईश दी गई
अभियान के दौरान थाना क्षेत्र के दो बुजुर्ग दिब्यांग के द्वारा ट्राई सायकल उपलब्ध कराने आग्रह करने पर जनपद पंचायत सहसपुर लोहारा के माध्यम से तत्काल प्रयास कर ट्राई सायकल दोनो बुजुर्ग दिब्यांगो को उपलब्ध कराया गया
थाना लोहारा द्वारा वरिष्ट अधिकारीयो के मार्गदर्शन मे थाना क्षेत्र के बुजुर्गो एंव पुलिस के मध्य अधिक मित्रवत संबंध स्थापित करने जिससे वरिष्ट नागरिको के प्रति होने वाले दुरव्यवहार को साथ मिलकर समाप्त करने का सत़त प्रयास किया जा रहा है ।