Winter health tips : 99% लोग नहीं जानते होंगे सर्दी में कितने बजे तक लेनी चाहिए धूप, जाने कब मिलेगा विटामिन D....
Winter health tips: 99% people would not know till what time sunlight should be taken in winter, don't know when will get Vitamin D.... Winter health tips : 99% लोग नहीं जानते होंगे सर्दी में कितने बजे तक लेनी चाहिए धूप, जाने कब मिलेगा विटामिन D....




विटामिन डी लेने के लिए सही टाइम क्या है?
सुबह
अगर आप सुबह के समय विटामिन डी लेना चाहते हैं तो आप सुबह 8 बजे के टाइम पर 25 से 30 मिनट तक धूप ले सकते हैं क्योंकि इस टाइम में विटामिन डी अच्छी तरह से मिलता है. (Winter health tips)
शाम
अगर आप शाम के समय सूरज की रोशनी से विटामिन डी लेना चाहते हैं तो आप सूरज डूबने के समय इस विटामिन को हासिल कर सकते हैं.
धूप के फायदे भी जान लीजिए
विटामिन डी
सूर्य की रोशनी में थोड़ा समय बिताने से ही कई लाभ होते हैं. इसमें से सबसे प्रचलित है विटामिन डी. आज के समय में कई लोगों को विटामिन डी की कमीहो रही है. ये हमारे शरीर के इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद करता है. इसके अलावा यह हमारे शरीर को ऊर्जावान भी बनाए रखता है. (Winter health tips)
सूरज में मौजूद यूवीए
सूर्य की रोशनी से बॉडी को यूवीए मिलता है, जिससे हमारा ब्लड फ्लो बेहतर होता है. इसके अलावा ये ब्लड ग्लूकोज लेवल को भी सुधारता है.
नींद के लिए फायदेमंद
अगर आप नींद की वजह से परेशान रहते हैं तो आपके लिए सूर्य की रोशनी बहुत मददगार रहेगी क्योंकि ये आपको गहरी नींद दिलाने में मददगार रहती है. सूर्य की रोशनी में मेलाटोनिन नाम का हार्मोन होता है, जिससे आपको गहरी नींद आती है. (Winter health tips)