Good News For ITI STudents: 10वीं पास ITI छात्रों का अब सीधे ग्रेजुएशन में होगा दाखिला, राजभवन ने जारी किया आदेश...
Good News For ITI STudents: 10th pass ITI students will now be admitted directly in graduation, Raj Bhavan issued order... Good News For ITI STudents: 10वीं पास ITI छात्रों का अब सीधे ग्रेजुएशन में होगा दाखिला, राजभवन ने जारी किया आदेश...




Good News For ITI STudents :
नया भारत डेस्क : आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर यह है कि दसवीं पास आईटीआई करनेवाले छात्रों के लिए ग्रेजुएशन में दाखिला लेना आसान हो गया है. दसवीं पास आईटी करने वाले छात्रों के लिए सरकार ने बड़ा ऐलान कर दिया है। अब दसवीं पास आईटीआई छात्र सीधे ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकेंगे। राजभवन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। राज्यपाल के प्रधान सचिव आरएल चोंग्थू ने राज्य के सभी कुलपतियों को पत्र भेजकर इस निर्णय की जानकारी दी और इसे लागू करने को कहा है। इसके साथ ही आईटीआई उत्तीर्ण विद्यार्थियों को लेकर ऊहापोह की स्थिति खत्म हो गयी है। साथ ही कॉलेजों में उनके नामांकन का रास्ता भी साफ हो गया है। (Good News For ITI STudents)
दरअसल, बिहार में 12वीं के साथ ही दसवीं पास विद्यार्थी भी आईटीआई की पढ़ाई करते हैं। 12वीं पास विद्यार्थी तो स्नातक में आसानी से नामांकन ले लिया करते थे, लेकिन दसवीं पास करने के बाद आईटीआई करने वाले छात्र स्नातक में नामांकन नहीं ले पा रहे थे। हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से इस बाबत पहले ही आदेश जारी किया जा चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उसे यह कहते हुए मानने से इनकार कर देते थे कि राजभवन की ओर से ऐसा कोई आदेश जारी नहीं है। (Good News For ITI STudents)
आईटीआई संचालकों ने 2020 में ही दिया था ज्ञापन :
आईटीआई संचालकों की ओर से इस बाबत शिक्षा विभाग को वर्ष 2020 में ही ज्ञापन दिया गया था। वर्ष 2021 में शिक्षा विभाग ने राजभवन को इसकी लिखित सूचना दी थी। उसी पत्र के आलोक में राजभवन ने शुक्रवार को चिट्ठी जारी कर सभी विश्वविद्यालय प्रशासन को कहा कि दसवीं पास करने के बाद आईटीआई करने वाले छात्रों का स्नातक में नामांकन लिया जाय। राजभवन के इस निर्णय से बिहार के वैसे हजारों छात्रों को लाभ होगा, जिन्होंने दसवीं पास करने के बाद आईटीआई कर रखा था। (Good News For ITI STudents)