UPI cash withdrawal at ATM : अब ATM से UPI के द्वारा निकाल पाएंगे आप कैश, इस बैंक ने शुरू की सुविधा...
UPI cash withdrawal at ATM: Now you will be able to withdraw cash from ATM through UPI, this bank started the facility... UPI cash withdrawal at ATM : अब ATM से UPI के द्वारा निकाल पाएंगे आप कैश, इस बैंक ने शुरू की सुविधा...




UPI cash withdrawal at ATM :
नया भारत डेस्क : बैंक ऑफ बड़ौदा ने अब यूपीआई का उपयोग करके एटीएम से नकदी निकालने के लिए एक शानदार समाधान पेश किया है।सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने सोमवार से अंतःप्रचालनीय कार्ड रहित नकद निकासी (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है, जिसमें कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है। (UPI cash withdrawal at ATM)
बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि आईसीसीडब्ल्यू सेवा की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर नकद निकासी की स्वतंत्रता होगी। बीओबी के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है। (UPI cash withdrawal at ATM)
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया हैं कि वह UPI के जरिये एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है। बैंक ने कहा कि उसकी आईसीसीडब्ल्यू सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई एवं अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी। (UPI cash withdrawal at ATM)
इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई नकद निकासी’ का विकल्प चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। इस कोड को आईसीसीडब्ल्यू के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए अधिकृत करना होगा। (UPI cash withdrawal at ATM)