Jio Special Offer on 7th Anniversary : जियो अपनी 7वीं सालगिरह पर लॉन्च किया 3 धांसू रिचार्ज प्लान, फ्री 21GB डेटा के साथ मिल रहा है कई फायदें, जाने डिटेल...
Jio Special Offer on 7th Anniversary: Jio launches 3 cool recharge plans on its 7th anniversary, many benefits are available with free 21GB data, know the details... Jio Special Offer on 7th Anniversary : जियो अपनी 7वीं सालगिरह पर लॉन्च किया 3 धांसू रिचार्ज प्लान, फ्री 21GB डेटा के साथ मिल रहा है कई फायदें, जाने डिटेल...




Jio Special Offer on 7th Anniversary :
नया भारत डेस्क : जियो अपने ग्राहकों को ऑफर के तहत 21GB का एक्स्ट्रा डेटा दे रहा है। साथ ही अनलिमिटेड 5G और वॉइस कॉल मिल रही है। जियो के ग्राहक इस ऑफर का फायदा 30 सितंबर तक उठा सकते हैं। जियो अपनी 7वीं सालगिरह का ऑफर अपने सिर्फ तीन प्लान पर दे रहा है। आइए जानते हैं इन तीन प्लान और इस पर मिलने वाले एक्स्ट्रा फायदे के बारे में.. (Jio Special Offer on 7th Anniversary)
जियो का ऑफर
जियो ये खास ऑफर अपने 299 रुपये, 749 रुपये और 2999 रुपये के प्लान पर ही दे रही है। ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है। एक्स्ट्रा डेटा का फायदा जियो ग्राहकों के रिचार्ज के तुरंत बाद ग्राहकों के MyJio अकाउंट में जोड़ दिया जाएगा। एक्स्ट्रा बेनेफिट का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को MyJio ऐप से वाउचर रिडीम करना होगा। (Jio Special Offer on 7th Anniversary)
रिलायंस जियो का 2,999 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 2999 रुपये वाले जियो प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। इस प्लान में रोजाना 2.5GB डेटा मिलता है। ग्राहक को पूरे साल कुल 912.5GB डेटा मिलता है। ऑफर के तहत इस प्लान के खास एक्स्ट्रा बेनेफिट में 21GB अतिरिक्त मोबाइल डेटा मिल रहा है। यानी, अब इस प्लान में कुल 933GB डेटा मिलेगा। हर दिन मिलने वाला डेटा खत्म होने के बाद स्पीड 64Kbps रह जाती है। प्लान में ग्राहक अनलिमिटेड 5G डेटा का फायदा उठा सकते हैं। (Jio Special Offer on 7th Anniversary)
ऑफर के 21GB एक्स्ट्रा डेटा के अलावा AJIO पर 200 रुपये की छूट और नेटमेड्स पर 20 प्रतिशत की छूट (800 रुपये तक) शामिल है। इसमें स्विगी पर 100 रुपये की छूट, 149 रुपये और उससे अधिक की खरीदारी पर मुफ्त मैकडॉनल्ड्स मील मिलेगी। रिलायंस डिजिटल पर 10 प्रतिशत की छूट भी शामिल है। फ्लाइट पर 1500 रुपये तक की छूट और होटलों पर 15 प्रतिशत की छूट और Yatra.com के साथ 4000 रुपये तक की छूट शामिल है। (Jio Special Offer on 7th Anniversary)
रिलायंस जियो का 749 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो के 749 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है। इस प्लान में ग्राहकों को प्रतिदिन 2GB डेटा के हिसाब से कुल 180GB डेटा ऑफर किया जाता है। प्लान में मिलने वाला डेली डेटा खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। जियो के इस रिचार्ज पैक में देशभर में अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100SMS फ्री मिल रहे हैं। जियो ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity, JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। ऑफर के तहत 2 कूपन के जरिये 14GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। (Jio Special Offer on 7th Anniversary)
रिलायंस जियो का 299 रुपये का प्लान
299 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 2GB डेटा के हिसाब से कुल 56GB डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 100 SMS मुफ्त मिलते हैं। जियो के प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। ऑफर के तहत कंपनी इस पर 7GB का एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। (Jio Special Offer on 7th Anniversary)