Online Shopping offer: इस बैंक ने दी कस्टमर्स को बड़ी राहत, अब से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप बचा सकेंगे हजारों रुपये....जाने कैसे...
Online Shopping offer: This bank has given a big relief to the customers, from now on you will be able to save thousands of rupees by shopping online.... Online Shopping offer: इस बैंक ने दी कस्टमर्स को बड़ी राहत, अब से ऑनलाइन शॉपिंग करने पर आप बचा सकेंगे हजारों रुपये....जाने कैसे...




Zero interest loan offer for Online Shopping :
नया भारत डेस्क : जरूरी नहीं हर व्यक्ति की जेब में हमेशा पैसा हो. कई बार जरूरत के वक्त आपके पास पैसा नहीं होता ऐसे में आप अपने करीबियों से मदद मांगते हैं. त्योहार के अवसर पर कई वेबसाइट्स आकर्षक ऑफर दे रही हैं. बैंक ( Bank) की इस सर्विस के तहत आप जरुरत में या कुछ खरीदने के लिए पैसा ले सकते हैं. इस सुविधा के तहत आप इन त्योहारी मौसम में बिना ब्याज के खरीदारी (Interest Free Loan) कर सकते हैं. ऐसे में कई लोग खरीदारी करना चाहते हैं, लेकिन पैसे नहीं होने की वजह से ये प्लान ड्रॉप करना पड़ता है, आपको बता दें कि अगर आप बैंक में इस सुविधा के लिए अप्लाई करते हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन शॉपिंग कर पाएंगे. अगर आप टी.वी. या मोबाइल खरीदना (Iphone mobile tv offer) चाहते हैं तो आपका सपना पूरा हो जाएगा. (Bank Offers On Amazon)
ICICI बैंक दे रही है सुविधा :
इस सुविधा के तहत आप ICICI बैंक से 30 दिन के लिए रकम उधार ले सकते हैं. इसके लिए कुछ नियम और शर्तें तय की गई हैं. बैंक की इस सुविधा का नाम पे-लेटर (Buy Now Pay Later offer online shopping) है. बैंक की पे-लेटर सुविधा ऐसे ग्राहकों के लिए हैं जो 20 हजार रुपये तक का किसी प्रकार का कर्ज नहीं लेना चाहते और वह इस रकम को 30 दिन के अंदर वापस कर देंगे. PayLater अकाउंट एक डिजिटल क्रेडिट प्रोडक्ट है. ये सुविधा भी क्रेडिट कार्ड की तरह ही होती है, जहां पर आप पहले खर्च करते हैं और बाद में इसका भुगतान करते हैं. (Bank Offers On Amazon)
PayLater सुविधा क्या है?
PayLater का इस्तेमाल करके कस्टमर को 30 दिन के लिए बिना ब्याज का कर्ज मिलता है. इसके माध्यम से आप किसी भी प्रकार के अपने बिल का भुगतान कर सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन खरीदारी करने या अन्य किसी प्रकार की जरूरत में आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे आप किसी दुकानदार को यूपीआई आईडी के जरिये भुगतान भी कर सकते हैं. लेकिन यह ध्यान रखने वाली बात है कि इसके माध्यम से आप क्रेडिट कार्ड के बिल का पेमेंट और फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते. (Bank Offers On Amazon)
कैसे उठाए इसका फायदा?
ICICI बैंक की ये सुविधा केवल ‘इनवाइट-ऑनली’ बेस पर ही मिलती है. यानी आपका ट्रैक रिकॉर्ड और सिबिल रिपोर्ट देखने के बाद यदि बैंक को लगता है आपको यह सुविधा दी जानी चाहिए तो इसका पॉप-अप आपको पॉकेट्स वॉलेट, आई-मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग एप पर दिखाई देगा. इसके अलावा आप अप्लाई करके भी देख सकते हैं. (Bank Offers On Amazon)
पे-लेटर में लिमिट कितनी मिलेगी?
Paylater अकाउंट पर आपको बैंक की ओर से 10 से 25 हजार तक क्रेडिट मिल सकता है. बैंक कई शर्तों और नियमों के आधार पर यह तय करता है कि आप कितनी राशि के लिए एलिजिबल हैं. इस रकम को वापस करने के लिए आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है. ड्यू डेट पर यह रकम आपके अकाउंट से ऑटोमेटिक कट जाएगी. (Bank Offers On Amazon)
कितना चार्ज भरना होगा?
अगर आप ये सोच रहे हैं कि इसके लिए आपको किसी प्रकार का चार्ज देना होगा तो आपको बता दें कि आप गलत हैं. इस सुविधा का फायदा उठाने के लिए किसी भी तरह का चार्ज या ब्याज नहीं देना होता. अगर आपने बैंक की ओर से तय की गई आखिरी तारिख पर पेमेंट नहीं किया तो आपको लेट चार्ज का भुगतान करना होगा. आपका ड्यू क्लीयर नहीं होने तक यह चार्ज लिया जाएगा. (Bank Offers On Amazon)