Reliance Hydrogen Truck : अंबानी के Hydrogen Truck ने लॉन्च होते ही ऑटो मार्केट में मचा दिया तहलका, फर्स्ट लुक ने ग्राहकों के उड़ाए होश....

Reliance Hydrogen Truck: Ambani's hydrogen truck created panic in the auto market as soon as it was launched, First Look blew the senses of the customers.... Reliance Hydrogen Truck : अंबानी के Hydrogen Truck ने लॉन्च होते ही ऑटो मार्केट में मचा दिया तहलका, फर्स्ट लुक ने ग्राहकों के उड़ाए होश....

Reliance Hydrogen Truck : अंबानी के Hydrogen Truck ने लॉन्च होते ही ऑटो मार्केट में मचा दिया तहलका, फर्स्ट लुक ने ग्राहकों के उड़ाए होश....
Reliance Hydrogen Truck : अंबानी के Hydrogen Truck ने लॉन्च होते ही ऑटो मार्केट में मचा दिया तहलका, फर्स्ट लुक ने ग्राहकों के उड़ाए होश....

Reliance Hydrogen Truck :

 

नया भारत डेस्क : भारत समेत पूरी दुनिया में वाहनों की नई तकनीक पर तेजी से काम किया जा रहा है। आज के टाइम पर ज्यादातर व्हीकल मैन्युफ्रैक्चरर अपने व्हीकल्स में नई टेक्नोलॉजी पर फोकस कर रहे हैं. ऑटो सेक्टर इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) के साथ अब हाइड्रोजन से चलने वाले व्हीकल्स यानी Hydrogen Fuel से चलने वाली गाड़ियों को लाने पर अपना फोकस कर रही हैं. ऐसे में मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली Reliance Industries और Ashok Leyland ने India Energy Weekमें हाइड्रोजन से चलने वाले एक ट्रक को पेश किया है. हाइड्रोजन को सबसे स्वच्छ फ्यूल माना जाता है और इससे सिर्फ पानी और ऑक्सीजन का एमिशन होता है. (Reliance Hydrogen Truck)

अशोक लेलैंड द्वारा बनाए गए दो बड़े हाइड्रोजन सिलेंडर वाले इस ट्रक को मेन वैन्यु के साइड में एक हॉल में रखा गया है. यह देश का पहला H2ICE Technology वाला ट्रक है. ट्रक में परंपरागत डीजल फ्यूल या हाल ही में पेश की गई एलएनजी की जगह पर हाइड्रोजन का इस्तेमाल होता है तो इससे एमिशन लगभग जीरो हो जाता है. (Reliance Hydrogen Truck)

कमर्शियल तैनाती से पहले एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन :

फ्लीट में बड़े पैमाने पर पहली कमर्शियल तैनाती से पहले रिलायंस बड़े पैमाने पर हेवी ड्यूटी ट्रक के लिए एच2आईसीई टेक्नोलॉजी का परीक्षण और सत्यापन करेगा. इसके साथ ही रिलायंस मोबिलिटी के लिए एंड-टू-एंड हाइड्रोजन ईको सिस्टम बनाने के अवसर को तलाश रहा है. (Reliance Hydrogen Truck)

अशोक लेलैंड के साथ मिलकर बनाया गया ट्रक :

अपने नेट कार्बन जीरो विजन के हिस्से के रूप में रिलायंस अपने व्हीकल पार्टनर अशोक लेलैंड और अन्य टेक्निकल पार्टनर्स के साथ पिछले साल से इस यूनिक टेक्नोलॉजी को डेवलप करने में लगा हुआ है. पिछले साल 2022 की शुरुआत में पहला इंजन आया था. (Reliance Hydrogen Truck)