Avon E Plus e-Scooter : 25 हजार में पाएं सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 50 किमी की रेंज, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस...

Avon E Plus e-Scooter: Get the cheapest electric scooter for Rs 25 thousand, you will get a range of 50 km, know the features and specifications... Avon E Plus e-Scooter : 25 हजार में पाएं सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 50 किमी की रेंज, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस...

Avon E Plus e-Scooter : 25 हजार में पाएं सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 50 किमी की रेंज, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस...
Avon E Plus e-Scooter : 25 हजार में पाएं सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, मिलेगी 50 किमी की रेंज, जाने फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस...

Avon E Plus e-Scooter :

 

नया भारत डेस्क : Electric Scooters की डिमांड भारत के टू व्हीलर सेक्टर में काफी तेजी से बढ़ रही है जिसकी वजह इनका पेट्रोल इंजन के मुकाबले कम कीमत में ज्यादा किफायती होना है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की मौजूदा रेंज में आज हम बात कर रहे हैं देश में सबसे कम कीमत वाले ई-स्कूटर के बारे में जो अपनी कीमत से दुगनी रेंज के लिए पसंद किया जाता है और इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम एवॉन ई प्लस है। (Avon E Plus e-Scooter)

अगर आप कम बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो बतौर विकल्प जान लीजिए इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कम इलेक्ट्रिक साइकिल की कीमत, रेंज, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी डिटेल, जो बन सकता है आपके लिए कम बजट में अच्छी रेंज का बढ़िया विकल्प। (Avon E Plus e-Scooter)

एवन ई प्लस के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

एवन ई प्लस ई-स्कूटर के स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसकी मोटर का पावर 220 वाट है। इसमें 0.57 kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसे फुल चार्ज होने में लगभग 8 घंटे का वक्त लगता है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 50Km तक चलाया जा सकता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 24 kmph तक है। यानी इस ई-स्कूटर को चलाने के लिए किसी ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। नियम के मुताबिक, जिस व्हीकल की स्पीड 25 kmph से ज्यादा होती है उनके लिए लाइसेंस जरूरी होता है।

दो अलग-अलग बूट स्पेस मिलेंगे

इस स्कूटर में सिंगल सीट मिलती है। जो काफी बड़ी और कम्फर्टेबल है। सामने की तरफ फ्लैट फुटरेस्ट और एक डिग्गी मिल जाती है। पीछे की तरफ एक बूट स्पेस बॉक्स दिया है। इसमें जरूरत का सामान रखा जा सकता है। बॉक्स में हेलमेट भी आसानी से आ जाता है। खास बात ये है कि इसमें पैडल भी मिलते है। कभी ऐसा हो गया कि बैटरी खत्म हो जाए तब पैडल की मदद से इसे आसान से ड्राइव किया जा सकता है। (Avon E Plus e-Scooter)

कितने रुपए बनेगी मंथली EMI

इस स्कूटर की कीमत 25,000 रुपए है। इसके अलावा आपको इसके इंश्योरेंस के लिए अलग से पैसे खर्च करने होंगे। अब मान लिया जाए कि आप 5 हजार रुपए का डाउनपेमेंट देकर इस ई-स्कूटर को खरीदते हैं तब आपको 20 हजार रुपए के लोन की जरूरत होगी। अब मान लिया जाए कि आप इस लोन को 8% के इंटरेस्ट रेट पर 5 साल के लिए लेते हैं तब आपको हर महीने महज 406 रुपए की EMI देनी होगी। (Avon E Plus e-Scooter)