NPS New Rules : बड़ी खबर! पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम...15 जुलाई से बदल जाएगा न‍िवेश करने का न‍ियम, जानिए इससे क्या होगा फायदा...

NPS New Rules : Big news! New rules issued by the government regarding pension ... the rules of investment will change from July 15, know what will be the benefit of this ... NPS New Rules : बड़ी खबर! पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम...15 जुलाई से बदल जाएगा न‍िवेश करने का न‍ियम, जानिए इससे क्या होगा फायदा...

NPS New Rules : बड़ी खबर! पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम...15 जुलाई से बदल जाएगा न‍िवेश करने का न‍ियम, जानिए इससे क्या होगा फायदा...
NPS New Rules : बड़ी खबर! पेंशन को लेकर सरकार ने जारी किए नए नियम...15 जुलाई से बदल जाएगा न‍िवेश करने का न‍ियम, जानिए इससे क्या होगा फायदा...

NPS New Rules  :

 

15 जुलाई के बाद से नेशनल पेंशन सिस्‍टम (NPS) में इनवेस्‍ट करना पहले से ज्यादा सेफ हो जाएगा. आपको बता दें पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण (PFRDA) की तरफ से एक सर्कुलर जारी कर निवेशकों को एनपीएस (NPS) में र‍िस्‍क प्रोफाइल के बारे में सूचित करने के नियम दिए गए थे. इसका मकसद न‍िवेशकों में जागरूकता बढ़ाना था. (NPS New Rules)

वेबसाइट पर शेयर करना होगा र‍िस्‍क प्रोफाइल :

इसके साथ ही न‍िवेशकों को इसके ल‍िए भी जागरूक करना था क‍ि वह खुद न‍िवेश के ल‍िए न‍िर्णय ले सकें और उन्‍हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिल सकें. सर्कुलर के अनुसार अब पेंशन फंड को त‍िमाही के आधार पर 15 द‍िन के अंदर सभी योजनाओं के र‍िस्‍क प्रोफाइल को वेबसाइट पर शेयर करना होगा.(NPS New Rules)

जोख‍िम के छह लेवल बनाए गए :

इन न‍ियमों के तहत जोख‍िम के छह स्‍तर Low, Low to Moderate, Moderate, Moderately High, High और Very High लेवल बनाए हैं. खास बात यह है क‍ि जोख‍िम प्रोफाइल का त‍िमाही के आधार पर व‍िश्‍लेषण क‍िया जाएगा. टियर-1 और टियर-2, एसेट क्लास इक्विटी (ई), कॉरपोरेट डेट (सी), सरकारी सिक्योरिटीज (जी) और स्कीम ए वाले पेंशन फंड को योजनाओं के जोख‍िम प्रोफाइल के बारे में जरूरी रूप से बताना होगा. (NPS New Rules)

12 क्रेड‍िट वैल्‍यू यानी सबसे कम क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटी :

PFRDA के सर्कुलर में यह भी कहा गया क‍ि इस्‍ट्रूमेंट की कंजरवेट‍िव क्रेड‍िट रेट‍िंग (Conservative Credit Rating) के बसे पर 0 से लेकर 12 तक की क्रेड‍िट र‍िस्‍क वैल्‍यू दी जाएगी. 0 क्रेड‍िट वैल्‍यू हाई क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटी को इंगित करती है, जबक‍ि 12 क्रेड‍िट वैल्‍यू सबसे कम क्रेड‍िट क्‍वाल‍िटी को शो करती है.(NPS New Rules)

ऐसे करें रिस्क प्रोफाइलिंग की जांच :

प्रत्‍येक तिमाही के आख‍िरी 15 दिन के अंदर ‘Portfolio Disclosure’ सेक्शन के तहत संबंधित पेंशन फंड की वेबसाइट पर र‍िस्‍क प्रोफाइल को लेकर जानकारी दी जाएगी. सालाना आधार पर 31 मार्च को योजनाओं का र‍िस्‍क लेवल और एक साल में जितनी बार भी र‍िस्‍क लेवल बदला गया है. (NPS New Rules)