CG Accident News : दर्दनाक सड़क हादसा, आवारा मवेशी से टकराई बाइक, दो घायल, एक की हालत गंभीर....
शहर सहित ग्रामीण अंचल की मुख्य सड़कों पर बड़ी संख्या में लावारिस मवेशी घूमते रहते हैं। बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के बगबुड़ा में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया।




बलौदाबाजार। शहर सहित ग्रामीण अंचल की मुख्य सड़कों पर बड़ी संख्या में लावारिस मवेशी घूमते रहते हैं। बलौदाबाजार के लवन थाना क्षेत्र के बगबुड़ा में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें सड़क किनारे बैठी गाय से एक बाइक टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए हैं। जिसमें एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं दो की स्थिति सामान्य है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। बाइक सवार तीनों लोग खेरा दतान के रहने वाले हैं।