3 दिन छुट्टी: 3 स्थानीय अवकाश घोषित... आदेश हुआ जारी... जानिए किन तीन दिन रहेगी छुट्टियां....
3 local holidays declared, order issued डेस्क. बेमेतरा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. गणेश चतुर्थी, महानवमी और गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किये गए हैं. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा.




3 local holidays declared, order issued
डेस्क. बेमेतरा जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है. गणेश चतुर्थी, महानवमी और गोवर्धन पूजा पर स्थानीय अवकाश घोषित किये गए हैं. इसके लिए आदेश जारी कर दिया गया है. यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा.
कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने एक आदेश जारी कर कैलेण्डर वर्ष 2023 के लिए बेमेतरा जिला स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/संस्थाओं के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है इनमें- मंगलवार 19 सितम्बर 2023 को गणेश चतुर्थी, सोमवार 23 अक्टूबर 2023 को दशहरा (महानवमी) एवं सोमवार 13 नवम्बर 2023 को दीपावली का दूसरा दिन (गोवर्धन पूजा) पर स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं. यह अवकाश कोषालय/उपकोषालय एवं बैंकों के लिए लागू नहीं होगा.
कलेक्टर द्वारा जिले में तीन स्थानीय अवकाश घोषित
गरियाबंद कलेक्टर प्रभात मलिक द्वारा छत्तीसगढ़ शासन सामान्य पुस्तक परिपत्र भाग-दो अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए कैलेण्डर वर्ष 2023 में गरियाबंद जिले के लिए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किये हैं। जारी आदेश के तहत 19 सितम्बर 2023 दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इसी तरह 23 अक्टूबर 2023 दिन सोमवार को दशहरा (महानवमी) तथा 13 नवम्बर 2023 दिन सोमवार को दीपावली का दूसरा दिन-गोवर्धन पूजा के अवसर पर गरियाबंद जिले के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश कोषालय एवं उप कोषालय तथा बैंकों के लिए लागू नहीं होगा।