DA Hike : राज्य में संविदा पर कार्यरत इन कर्मचारियों का बढ़ेगा महंगाई भत्ता, 34 फीसदी होगा…
DA Hike: Dearness allowance will increase for these employees working on contract in the state, will be 34 percent राज्य में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को दीपावली गिफ्ट मिलने जा रहा है. सरकार उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है




DA Hike: Dearness allowance will increase for these employees working on contract in the state, will be 34 percent
नया भारत डेस्क : राज्य में संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को दीपावली गिफ्ट मिलने जा रहा है. सरकार उनका महंगाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी कर रही है. सीधे विभाग से नियुक्त संविदा कर्मियों के डीए बढ़ाने की सहमति झारखंड सरकार से मिल गयी है. सात से आठ सौ कंप्यूटर ऑपरेटरों को इसका लाभ मिलेगा. वित्त विभाग ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाया है. संभवत: आज की कैबिनेट की बैठक में इसपर स्वीकृति मिलेगी।( Dearness allowance will increase for these employees working on contract in the state)
अधिकारियों ने बताया कि सातवां वेतनमान 2016 लागू होने के समय ही संविदा पर कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटरों को दो फीसदी डीए देने का निर्णय हुआ था. यानि 2017 में लागू होने की तिथि से उन्हें डीए मिलना शुरू हुआ. लेकिन इसके बाद पांच साल तक डीए में बढ़ोतरी नहीं की गयी. सचिवालय सहित संलग्न कार्यालय में कार्यरत ऑपरेटरों ने कई माध्यमों से महंगाई भत्ता बढ़ाने का अनुरोध किया है. जिसके बाद राज्य सरकार ने 32 फीसदी डीए बढ़ाने पर सहमति जतायी है. सूत्रों के अनुसार 34 फीसदी डीए संविदा कर्मियों को मिलेगा. इसका लाभ एक जुलाई 2022 की तिथि से मिलेगा. सचिवालय से लेकर जिलों में कार्यरत सारे ऑपरेटरों को डीए बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा.( Dearness allowance will increase for these employees working on contract in the state)