CG में पति-पत्नी गिरफ्तार: नागपुर से आए थे रायपुर, घूम-घूमकर मिनटों में बाइक गायब कर देते थे बंटी-बबली, तरीका जानकर आप भी रह जाएंगे दंग.....
Thief Husband-wife arrested, crime news, raipur news, Chhattisgarh News




Thief Husband-wife arrested
रायपुर। आजाद चौक थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल चोरी करने वाले शातिर अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया है। पति एवं पत्नी मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। 08 मोटरसाइकिल एवं 01 ई-रिक्शा आरोपियो से जप्त किया गया है। आजाद चौक थाना क्षेत्र में हो रही लगातार वाहन चोरी करने के संबंध में स्टाफ लगाकर लगातार मालमुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी। उसी कड़ी में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पति एवं पत्नी द्वारा मिलकर उक्त घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
लगातार पतासाजी कर आरोपीगण (01) अनमोल पिता राजू जनबन्धु 20 साल और (02) गीता जनबंधु उर्फ गीता पटेल पति अनमोल जनबंधु उम्र 20 साल पता नागपुर पिली नंदी कामठी थाना कामठी जिला नागपुर महाराष्ट्र अस्थायी पता भनपुरी रामेश्वर नगर छट तालाब के पास थाना खमतराई रायपुर को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा रायपुर के विभिन्न स्थानों से कई मोटरसाइकिल चोरी की गई गयी है।
उनके मेमोरण्डम के आधार पर (01) ई रिक्शा क्रमांक सीजी-04/एमएल-0866 (02) प्लेज़र सीजी-04/केजे-7056, (03) हीरो होंडा स्प्लेंडर सीजी-04/डीयू-8446, (04) हीरो होंडा स्पलेंडर सीजी-04/एनवाय-0699, (05)डीआइजी स्कूटी सीजी-04/एलयू-7392,(06)अर्बन आर-15 सीजी-04/एनएस-0459 (07)एवेंजर सीजी-04 एलएम-7559,(08) हीरो स्पलेंडर सीजी-04/एनवाय-7776 को जप्त किया गया है।