अपने धन का रक्षा करते हैं, लालची प्रवित्ति के व्यक्ति, लेकिन दूसरे के धन के द्वारा अपनी स्वार्थ सिद्ध के लिए अपने धन को भी खो बैठता है, वह है मानव धर्म.
They protect their wealth, a person of greedy nature,




NBL, 12/08/2022, Lokeshwer Prasad Verma,. They protect their wealth, a person of greedy nature, but also loses his wealth to prove his selfishness by the money of others, that is human religion.
आज के समय काल में मानव अपने इंसानियत का गला घोट रहे है, और वह है उनके अपने लालची पन जो अपने धन का रक्षा करने व दूसरे के धन से अपने धन का विकास करना और इस प्रवित्ति के कारण उनके अंदर की आत्मा के मानव धर्म बिल्कुल भी मौजुद नहीं रहता ऐसे लोग समाज के लिए भी बहुत ही घातक है, पढ़े विस्तार से...
मानव धर्म व मानवीय कल्याण करने वाले लोग कहते हैं, जो व्यक्ति अपने कल्याण के लिए दूसरे लोगों का सम्मान के प्रति ध्यान नहीं देते, वैसे लोग अपने समाज व परिवार के लिए भी घातक है, जो अपने परिवार व समाज को भी अपने लालची प्रवित्ति के कारण उनके मान मर्यादा को बेच सकता है, अपने धन स्वार्थ सिद्धि के लिए। ऐसे लोगों से सदा दूरी बनाये रखे, जो आपके के लिए बेहतर है।
ऐसे धन लालची स्वार्थी लोग आपके सहयोग तो करेंगे, लेकिन वह सहयोग मानवीय जन कल्याण के लिए नहीं होता बल्कि वह व्यापार के सिद्धांत के आधार पर आपका सहयोग करते हैं, एक रुपिया दिया हूँ तो पाँच रुपिया कैसे प्राप्त होगा मुझे और ये उनके अपने जनाधार है, जो मानवीय मूल्यों के आधार पर शून्य है।
इस प्रकार के व्यक्ति कोई भी प्रोफेसन का हो वह अपने ओहदे व ज्ञान का गलत इस्तेमाल करते हैं, और वह अपने लालची पन के पूर्ति के लिए किसी को भी बेच सकता है उनके वह मान मर्यादा का बिल्कुल भी ख्याल नहीं कर सकता, क्योकि उसे किसी भी रूप में धन चाहिए ऐसे व्यक्ति दलाल किस्म के होते हैं। व जरूरत से ज्यादा चालाक व दिमागदार होते हैं। जो भी धन लगाया होगा अपना मार्केट में वह सभी धन उनके दूसरे को आहत व लालच से कमाए हुए अतिरिक्त धन होता है, जो उनके सत्य मार्ग के द्वारा कमाए हुए धन नहीं होता, वह अपने प्रोफेसन को बेच कर कमाए धन होता है, दूसरे लोगों के दुख व दर्द को ना समझ कर कमाए धन होता है, उनके मजबूरी का फ़ायदा उठाना इनके नस नस मे होता है।
आप अगर धोखे से भी ऐसे लोगों के साथ जुड़ जाते हैं, तो आपके ईज्जत व मान सम्मान को भी बेच देगा ये दगाबाज लालची व्यक्ति और अपने जैसे बना देगा और आपके सभी मानवीय मूल्यों का हनन कर देगा। क्योकि इनके सहयोग उनके अपने नहीं होते आपके सहयोग माँगने को यह लालची व्यक्ति आपके सहयोग को भी मार्केट में ला देगा, और आपके बची बचायी ईज्जत को सारे बाजार में नीलाम कर देगा ये आपके लालची दोस्त। क्योकि इनके अपने मानवता वाद नहीं होते, ये आपके मजबूरी का हँसी मजाक बना कर रख देगा सारी दुनिया में ये लालची व्यक्ति आपके सम्मान को चार दिवारी के अंदर छुपा के नहीं रख सकता आपके मजबूरी को जग जाहिर कर देगा।
ऐसे व्यक्ति आज बहुत से जगहों में आपको मिल जायेगा और आप ऐसे व्यक्ति से दोस्ती करते हैं, और ये सोचते होंगे की मेरा भी भला हो जायेगा तो आप गलत सोच रहे हैं, आप अपने बल बुते पर मंजिल को प्राप्त कर सकते हैं, लेकिन ऐसे धोखेबाज व लालची व्यक्ति से आपको अपना मंजिल नहीं मिल सकता, क्योकि ये लालची व्यक्ति मन से भटके हुए होते है, जो स्वयं सही निर्णय नहीं ले सकता वह आपको कहा से सही निर्णय दे पाएगा। जो आपके भविष्य बन जाए व उनके अपने भी।