CG दाखिला ब्रेकिंग: B.ED./D.EL.ED में प्रवेश लेने वालों के लिए जरूरी खबर.... ये प्रक्रिया पूरी कर आप ले सकते हैं दाखिला.... प्रवेश के लिए काउंसलिंग इस तारीख से.... देखें सीटों के आबंटन के लिए जारी कार्यक्रम.....

CG दाखिला ब्रेकिंग: B.ED./D.EL.ED में प्रवेश लेने वालों के लिए जरूरी खबर.... ये प्रक्रिया पूरी कर आप ले सकते हैं दाखिला.... प्रवेश के लिए काउंसलिंग इस तारीख से.... देखें सीटों के आबंटन के लिए जारी कार्यक्रम.....

रायपुर। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् छत्तीसगढ़ ने बी.एड. / डी.एल.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आबंटन कार्यक्रम 2021 की सूचना जारी की है। छत्तीसगढ़ राज्य के शासकीय एवं निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित द्विवर्षीय बी.एड. पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक प्री.बी.एड. परीक्षा 2021 में शामिल व छ.ग. बी.एड. प्रवेश नियम 2006 अनुसार तथा राज्य के शासकीय डाइट / बी.टी.आई. व निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित डी.एल.एड. पाठ्यक्रम 2021-22 में प्रवेश के लिए इच्छुक प्री.डी.एल.एड. परीक्षा 2021 में शामिल व छ.ग. डी.एड. प्रवेश नियम 2007 अनुसार पात्र अभ्यर्थी चिप्स के Website https://sicm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ में जाकर निर्धारित प्रक्रिया शुल्क का भुगतान कर विकल्प फार्म ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

विस्तृत सीट आबंटन कार्यक्रम आवश्यक दिशा निर्देश प्रवेश नियम व प्रक्रिया महाविद्यालयों व संस्थानों की सूची व शुल्क की जानकारी SCERT रायपुर के वेबसाइट http://scert.cg.gov.in एवं CHIPS के वेबसाइट में उपलब्ध है। आवंटन प्रक्रिया व्यापम द्वारा जारी प्री.बी.एड./ प्री. डी.एल.एड. परीक्षा 2021 के प्राप्तांक के आधार पर संयुक्त ओवर आल मेरिट क्रम के अनुसार किया जायेगा। अभ्यर्थी पत्र व्यवहार तथा दावा आपत्ति E-mail [email protected] पर आवश्यक दस्तावेज / आवेदन पत्र भेजकर कर सकते है। पूछताछ लिए कार्यालयीन समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चिप्स के हेल्प डेस्क 7470470609 पर सम्पर्क कर सकते है।

 

देखें ऑनलाइन आवंटन कार्यक्रम (बी.एड./ डी.एल.एड.)