युवक ने फांसी लगाकर दी जान,मर्ग कायम कर जांच में जुटी लखनपुर पुलिस।




लखनपुर सितेश सिरदार:–लखनपुर थाना क्षेत्र में खुदकुशी करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में एक युवक की फांसी पर लटकती लाश मिलने से पंचायत में ही नहीं अपितु आसपास में सनसनी फ़ैल गई है। ग्रामवासियों की मानें तो 30 मार्च दिन शनिवार को अलसुबह जब लोग सबेरे नित्य क्रिया के लिए गांव में बने स्कूल के तरफ़ गये तो देखा एक नवयुवक बबूल पेड़ पर गमछा का फंदा बना फांसी पर लटकें मृत हालत में पड़ा हुआ है। इस हौलनाक हादसे की इतिला चौकीदार के जरिए थाना लखनपुर को दी गई। सूचना पर लखनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच मकतूल संजय राजवाड़े आ0 भजन राजवाड़े उम्र तकरीबन 27 साल साकिन ग्राम कंठी थाना दरिमा के शव को अपने कब्जे में लेकर मौका मुआयना करते हुए शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक जिस लड़की से विवाह करना चाह रहा था उसके लिए परिजनों ने एतराज जताया था। अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसी खुन्नस में आकर युवक ने 29 मार्च दिन शुक्रवार की दरमियानी रात फांसी लगा लिया होगा,फिलहाल सूचना पर लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया है। आगे की कार्यवाही जारी है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के वजह का खुलासा हो सकेगा।
वही दूसरा मामला या है की अज्ञात चोर ले उड़े पंप गणेशपुर के पंचायतवासीयो ने यह भी बताया कि 29 मार्च की रात शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में लगे मरशिबल पंप अज्ञात चोर–चोरी कर ले गये हैं। पुलिस दोनों मामलों की तहकीकात करने जुटी है।