CG में FREE FIRE की लत ने ले छात्र की जान: 12वीं का स्टूडेंट रेलवे ट्रैक पर बैठकर free fire गेम खेल रहा था…फिर जो हुआ…पीछे से आई ट्रेन और...परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल...जानिए FREE FIRE गेम की लत में ये कैसी मौत?..
The addiction of FREE FIRE in CG took the student's life. The student of class 12 was playing free fire game sitting on the railway track फ्री फायर गेम खेलने के दौरान 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक युवक हादसे के दौरान कान में हेडफोन लगाया हुआ था। घटना बालोद गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव की है।




The addiction of FREE FIRE in CG took the student's life. The student of class 12 was playing free fire game sitting on the railway track
बालोद। फ्री फायर गेम खेलने के दौरान 18 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक युवक हादसे के दौरान कान में हेडफोन लगाया हुआ था। घटना बालोद गुंडरदेही थाना क्षेत्र के रंगकठेरा गांव की है।
जानकारी के मुताबिक, 18 वर्षीय मृतक योगेंद्र जोशी पीता बीसेलाल जोशी 12वीं कक्षा का छात्र था। छात्र आज सुबह शौंच के निकला था। इस दौरान रेलवे ट्रेक पर बैठकर फ्री फायर गेम खेल रहा था। इस बीच तेज रफ्तार ट्रेन के आने से युवक की कटकर मौत हो गई। बताया जा रहा है, जिस वक्त युवक का एक्सीडेंट हुआ उस समय मृतक कान में हेडफोन लगाया हुआ था। हेडफोन और गेम खेलने की वजह से मृतक ट्रेन की आवाज नहीं सुन पाया और ट्रेन की चपेट में आ गया।फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है