छत्तीसगढ़ के इन समुदायों के लिए बड़ी खुशखबरी, अनुसूचित जाति में शामिल करने वाले विधेयक को संसद में मिली मंजूरी...
छत्तीसगढ़ के महरा और महारा समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है। संसद ने छत्तीसगढ़ के महरा और महारा समुदायों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महरा और महारा समुदाय के लोगों के लिए अच्छी खबर है। संसद ने छत्तीसगढ़ के महरा और महारा समुदायों को अनुसूचित जातियों की सूची में शामिल करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है। बुधवार को सदन संशोधन विधेयक-2023 को मंजूरी दी है। यह विधेयक छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जाति सूची के संशोधन के लिए संविधान अनुसूचित जाति आदेश-1950 में संशोधन करता है। विधेयक में छत्तीसगढ़ में महारा और महरा समुदायों को उनके मिलते- जुलते नाम वाले मेहरा, महार और मेहर समुदायों की सूची में शामिल किया गया है।
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने उच्च सदन में यह विधेयक पेश किया। लोकसभा ने एक अगस्त को इस विधेयक को पारित किया था। राज्यसभा में इस विधेयक के पारित होने के साथ ही इसे संसद की मंजूरी मिल गई।
विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कहा कि विधेयक छत्तीसगढ़ में इन समुदायों के जीवन और स्थितियों में सुधार लाएगा। उन्होंने कहा कि इससे इन जातियों को केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलेगा।
Pratigya Rawat
