Snake Rescue Video: सर्वमंगला मंदिर में निकला सांप... दर्शन करने पहुंचे लोगों की हुई भीड़... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Snake Rescue Video, Snake found in Sarvamangala temple, Korba, Chhattisgarh

Snake Rescue Video: सर्वमंगला मंदिर में निकला सांप... दर्शन करने पहुंचे लोगों की हुई भीड़... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....
Snake Rescue Video: सर्वमंगला मंदिर में निकला सांप... दर्शन करने पहुंचे लोगों की हुई भीड़... फिर जो हुआ... देखें वीडियो....

Snake Rescue Video, Snake found in Sarvamangala temple

Korba, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ का कोरबा जिला सांपो के साथ वन्य जीवों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहता हैं। वहीं अब गरमी आने के पश्चात् जीव जन्तु तपती धूप से बचने के लिए ठंडे जगहों की तलाश में घरों में घुसने लगे हैं ऐसा ही कुछ हुआ आज कोरबा जिले के मां सर्वमंगला मन्दिर के नाम से जानें जाते प्रख्यात मंदिर में जहा मंदिर के पुरोहित पाण्डे परिवार के घर में अचानक से एक 4 फीट का नाग साप दिखाई दिया जिसके बाद घर में अफरा तफरी मच गई फिर क्या था इसकी जानकारी राहुल साहू ने तत्काल स्नेक रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दिया।

जिसके बाद सारथी ने परिवार को समझाते हुए कहा कि उस पर नज़र बना के रखें ताकि ढूंढने में आसानी हो थोड़ी देर पश्चात जितेन्द्र सारथी मंदिर पहुंचे और घर में रखें अलमारी के निचे बैठे भारतीय नाग (spectacled cobra) को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला और डिब्बे में बंद किया। दर्शन करने पहुंचे पहुंचे लोगों ने इस दृश्य को अपने कैमरे में कैद किया और सभी ने रेस्क्यू टीम के कार्य की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया फिर वन विभाग के उच्य अधिकारी को सूचना देने के पश्चात् साप को छोड़ दिया गया। 

जितेन्द्र सारथी ने सभी आम जनों से अपील करते हुए कहा इन बेजुबान जीवों को न मारे बल्की हमें जानकारी देवे साथ ही गर्मी मौसम आ गया हैं तो आप आप सभी अपने घर के छतो में एक पतीले में पानी भर कर रखें ताकि पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। मयंक पाण्डे ने बताया यह साप कुछ दिनो से मंदिर प्रांगड़ के आस पास घूम रहा था पर माता रानी के आशीर्वाद से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी जो एक अच्छी बात हैं।