CG Naxalite Attack : घर में घुस कर DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला, देर रात ऐसे दिया घटना को अंजाम, इस मंशा से जवान के घर पहुंचे थे नक्सली….

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के हिरोली गांव में DRG जवान के भाई पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने जवान के घर में घुसकर उनके भाई पर धारदार हथियार से कई वार किए।

CG Naxalite Attack :  घर में घुस कर DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला, देर रात ऐसे दिया घटना को अंजाम, इस मंशा से जवान के घर पहुंचे थे नक्सली….
CG Naxalite Attack : घर में घुस कर DRG जवान के भाई पर जानलेवा हमला, देर रात ऐसे दिया घटना को अंजाम, इस मंशा से जवान के घर पहुंचे थे नक्सली….

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के हिरोली गांव में DRG जवान के भाई पर अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने जवान के घर में घुसकर उनके भाई पर धारदार हथियार से कई वार किए। इस घातक घटना के दौरान हमलावरों ने “लाल सलाम” के नारे लगाए, जिससे नक्सलियों की संलिप्तता की संभावना बढ़ गई है। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

जानकारी के मुताबिक, मंगलवार देर रात डीआरजी जवान के घर अज्ञात हमलावर घुस गए और उनके भाई लक्ष्मण कुंजाम पर धारदार हथियार से से कई वार किए। बेरहमी से घायल करने के बाद आरोपी लक्ष्मण को मृत समझकर वहां से फरार हो गए। घटना के दौरान हमलावरों ने “लाल सलाम” के नारे भी लगाए, जो नक्सल गतिविधियों की आशंका को बढ़ाते हैं। घटना के बाद परिजनों ने लक्ष्मण को तुरंत किरंदुल अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल रेफर किया गया। फिलहाल उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। 

जांच कर रहे हैं

इधर इस घटना की पुष्टि एडिशनल एसपी रामकुमार बर्मन ने करते हुये बताया कि घटना नक्सली है या हमलावर कोई और हैं यह अभी स्पष्ट नही है जांच कर रहे हैं। बता दें  कि पुलिस के बढ़ते दबाव के चलते नक्सली बौखलाए हुयेहैं। इसलिए वे लगातार घटनाओं को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं।