CG- महिला के साथ छेड़छाड़: सिगरेट के रेट को लेकर झगड़ा.... महिला से छेड़छाड़.... गालियां भी दीं.... पति को भी दी जान से मारने की धमकी.... फिर जो हुआ.... अब 2 गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime News, Police arrested accused who molested the woman, abused, threatened to kill husband जांजगीर चांपा. महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना डभरा का मामला है. महिला और उसका परिवार किराने की दुकान चलाता है. आरोपियों ने पहले महिला से सिगरेट मांगा. इसके बाद जब वह पैसा मांगने लगी तो उससे विवाद करने लगे. कहने लगे कि रेट ज्यादा है. हम इतना नहीं देंगे. इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों ने मिलकर महिला को गाली देनी शुरू कर दिया. 

CG- महिला के साथ छेड़छाड़: सिगरेट के रेट को लेकर झगड़ा.... महिला से छेड़छाड़.... गालियां भी दीं.... पति को भी दी जान से मारने की धमकी.... फिर जो हुआ.... अब 2 गिरफ्तार......
CG- महिला के साथ छेड़छाड़: सिगरेट के रेट को लेकर झगड़ा.... महिला से छेड़छाड़.... गालियां भी दीं.... पति को भी दी जान से मारने की धमकी.... फिर जो हुआ.... अब 2 गिरफ्तार......

Chhattisgarh Crime News, Police arrested accused who molested the woman, abused, threatened to kill husband

 

जांजगीर चांपा. महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना डभरा का मामला है. महिला और उसका परिवार किराने की दुकान चलाता है. आरोपियों ने पहले महिला से सिगरेट मांगा. इसके बाद जब वह पैसा मांगने लगी तो उससे विवाद करने लगे. कहने लगे कि रेट ज्यादा है. हम इतना नहीं देंगे. इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों ने मिलकर महिला को गाली देनी शुरू कर दिया. 

 

जब बीच बचाव करने उसका पति आया था तो उसे भी जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने महिला से विवाद और फिर उससे छेड़छाड़ करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के विरूद्ध थाना डभरा में अपराध क्रमांक 144/22 धारा 354,323,506,34 भादवि पंजीबद्ध किया गया. दोनों आरोपीगण घटना दिनांक से फरार थे. आरोपियों द्वारा प्रार्थियां के हाथ बांह को पकड़कर छेड़छाड़ करता देख प्रार्थियां का पति बीच-बचाव करने लगा.

 

 

जिस पर आरोपियों द्वारा गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई.️ प्रार्थियां की रिपोर्ट पर थाना डभरा में आरोपी विकास एवं शैलेन्द्र दोनों निवासी कांसा के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की सघनता से पता तलाश की जाती रही. आरोपियों के गृह ग्राम कांसा आने की सूचना मिलने पर आरोपियों की घेराबंदी कर गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ पर आरोपियों विकास उम्र 26 वर्ष एवं शैलेन्द्र उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी कांसा को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया.