CG - बरसात के मौसम में स्कुली बच्चों को सड़क पर कीचड़ होने से चलने में हो रही दिक्कतें, तराईबेड़ा से बासकोट को जोड़ने वाली जर्जर सड़क होने से लोगों को हो रही परेशानी, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लिया जाएं....




CG - बरसात के मौसम में स्कुली बच्चों को सड़क पर कीचड़ होने से चलने में हो रही दिक्कतें, तराईबेड़ा से बासकोट को जोड़ने वाली जर्जर सड़क होने से लोगों को हो रही परेशानी, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान में लिया जाएं....
तराईबेड़ा से बासकोट को जोड़ने वाली जर्जर सड़क होने से लोगों को हो रही परेशानी...
फरसगांव / विश्रामपुरी : कोंडागांव जिले के विकासखंड बड़ेराजपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत हरवेल आश्रित ग्राम तराईबेड़ा से दो पाराओ के बीच बासकोट को जोड़ने वाली सड़क इन दिनों बारिश के कारण यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों को एवं स्कुली विधार्थियों को इस जर्जर सड़क होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और सालो बाद से यह हालत देखने को मिल रहा है इस मार्ग से डोंगरी पारा , राहटीपारा के ग्रामीणों को इस रास्ते से देखा जा सकता है फिर भी जगह जगह बड़े बड़े गड्ढे के कारण चलना भी मुश्किल हो चुका है।
दो पहिए से लेकर चार पहिया वाहनों को भी इस रास्ते से गुजरते हुए देखा जा सकता है बरसात के दिनों में काफी परेशानी होती है ग्राम के ग्रामीण हेमलाल, थलेंद्र, शोबी, जयसिंह, रविन्द्र कुमार मरकाम घनश्याम हिरासिंह मरकाम , सोनाराम मरकाम दयाबती, उर्मिला ,लीला , गसनी,और कुछ ग्रामीणों का कहना है कि इससे पहले भी विभाग में भी आवेदन दिया गया था पर आश्वासन के बाद कुछ हुआ ही नहीं जर्जर सड़क होने के कारण बड़े हादसे होते हुए भी देखा जा सकता है इस ओर अभी तक किसी का भी ध्यान नहीं गया।