CG जवान की मौत : अज्ञात ट्रक ने मारी ठोकर CAF जवान की मौत,मौके पर पहुंची पुलिस,वाहन चालक फरार…
बस्तर के कोंडागाँव से एक बड़ी खबर आ रही है। यहाँ सड़क हादसे एक जवान की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रक जवान को ठोकर मारकर फरार हो गया ।




CG jawan's death: CAF jawan died after being hit by an unknown truck
कोंडागाँव 20 मई 2023 बस्तर के कोंडागाँव से एक बड़ी खबर आ रही है। यहाँ सड़क हादसे एक जवान की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है कि अज्ञात ट्रक जवान को ठोकर मारकर फरार हो गया ।इस हादसे में जवान की मौत हो गयी, इधर मामले की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे कार्रवाई में जुट गयी है,वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जवान कोंडागाँव जिले केशकाल इलाके दादढ़गढ़ कैंप में पदस्थ था CAF का जवान। जो अपने बाइक से कहीं जा रहा था, उसी दौरान नेशनल हाईवे 30 पर कलेक्टर निवास के सामने अज्ञात ट्रक ने जवान को ठोकर मार दिया जिससे जवान की मौके ही मौत हो गयी।
इधर मामले की जानकारी मिलते ही कोंडागाँव पुलिस मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं पुलिस ट्रक की तलाश शुरू कर दी है।