CG- बॉलीवुड एक्ट्रेस से बदसलूकी: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में पहुंची मॉडल से ड्राइवर ने की बदसलूकी... विरोध करने पर आधी रात बीच रास्ते में गाड़ी से उतारा... फिर जो हुआ.....
Celebrity Cricket League 2023, misbehavior with bollywood actress, CCL 2023




Celebrity Cricket League 2023, misbehavior with bollywood actress
CCL 2023: सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग 2023 (Celebrity Cricket League 2023) रायपुर (Raipur) में खेला जा रहा है. मुंबई से बॉलीवुड कलाकारों को चियर करने कुछ एक्ट्रेसेस और मॉडल्स पहुंची हुई हैं. एक मॉडल बदसलूकी का शिकार हो गई. मॉडल कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं . इन्हें लेकर CCL आयोजन से जुड़ा एक ड्राइवर नवा रायपुर से होटल जा रहा था. मगर बीच रास्ते में ड्राइवर ने अकेली एक्ट्रेस के साथ बदतमीजी शुरू कर दी.
मॉडल ने ड्राइवर को फटकार लगाई तो वो विवाद करने लगा. बदसलूकी के बाद ड्राइवर ने एक्ट्रेस को नवा रायपुर की सुनसान सड़क पर उतार दिया. उसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. कुछ देर बाद सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के आयोजक टीम के दूसरे सदस्य उसी रास्ते से गुजर रहे थे और उन्होंने मॉडल की मदद की. सभी होटल पहुंचे और यहां बवाल हो गया. CCL के आयोजकों ने एक लिखित आवेदन तेलीबांधा थाने की पुलिस को दिया है. पुलिस जांच कर रही है.