वकील की बेरहमी से हत्या LIVE VIDEO: बीच सड़क वकील को चाकू से गोदा... चेहरा भी कुचला... फैली सनसनी... देखें दिल दहला देने वाला वीडियो....
Lawyer Murder Live Video, middle of road lawyer stabbed with knife, face crushed
नयाभारत डेस्क। वकील की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. CCTV वीडियो भी सामने आया है. चाकू मारने वाले ने वकील के मरने के बाद उसके सिर भारी पत्थर मारकर कुचल दिया. आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है. आपसी रंजिश और विवाद के चलते एक वकील की सरेराह बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी अनिल चौहान और मुकेश चौहान से पूछताछ जारी है. राजस्थान के जोधपुर का मामला है.
2 युवकों ने पहले वकील को कॉल कर घर से बुलाया और बीच सड़क पर बाइक को घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ हमला करने लगे. इसके बाद आरोपियों ने वकील का सिर पत्थरों से कुचल दिया जिससे वकील जुगराज चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. माता के थान मुख्य रोड पर भदवासिया इलाके के मंदिर का मोहल्ला के रहने वाले जुगराज चौहान (55) की अनिल चौहान व मुकेश चौहान ने चाकू मार कर हत्या की है.
जुगराज के बेटे के एक्सीडेंट में अनिल चौहान और मुकेश चौहान नामजद आरोपी थे. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि अनिल और मुकेश ने पहले से ही हत्या की प्लानिंग कर रखी थी. सड़क पर पहले जुगराज को रोका. उसके साथ धक्का-मुक्की की. वो सड़क पर गिर गया. भारी पत्थरों से जुगराज का सिर कुचल दिया जिससे वकील ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
