Swollen Eyelid Treatment : आंख के ऊपर सूजन का इलाज ,आंखों की सूजन को दूर करने के 5 घरेलू उपाय, जानिए पूरी जानकारी...
Swollen Eyelid Treatment: Treatment of swelling over the eye, 5 home remedies to remove swelling of the eyes, know full information ... Swollen Eyelid Treatment : आंख के ऊपर सूजन का इलाज ,आंखों की सूजन को दूर करने के 5 घरेलू उपाय, जानिए पूरी जानकारी...




Swollen Eyelid Treatment :
अगर आपको भी आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन नजर आए, तो उसे दूर करने के लिए कारण का पता लगाएं। कुछ आसान घरेलू नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप आंख के ऊपरी भाग में सूजन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। जानिए ऐसे 5 उपाय। (Swollen Eyelid Treatment)
आंख के ऊपर सूजन के कारण
थायराइड (thyroid) होने पर आंख के आसपास या ऊपरी हिस्से में सूजन हो सकती है।
वायरल फीवर (viral fever) के कारण आंख में सूजन नजर आ सकती है।
मॉनसून के दौरान एलर्जी के कारण आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन हो सकती है।
कंजंक्टिवाइटिस होने पर आंख में या आसपास के हिस्से में सूजन नजर आ सकती है।
सोकर उठने पर भी आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन नजर आ सकती है, लेकिन वो कुछ देर में ठीक हो जाती है।
आंख के ऊपर सूजन दूर करने के उपाय
आंख के ऊपर सूजन नजर आने पर कुछ आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं जैसे-
1. खीरे की स्लाइस-
आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन नजर आने पर खीरे की स्लाइस (cucumber slice) का इस्तेमाल करें। खीरे की स्लाइस को काटकर आंख के ऊपर रखें। खीरे की ठंडक से सूजन कम हो जाएगी और आराम मिलेगा। आलू की स्लाइस से भी सूजन उतार सकते हैं।
2. आराम करें-
नींद न पूरी होने के कारण भी आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन आ सकती है। पर्याप्त नींद लेने से सूजन कम होगी। ठंडे पानी की छींटे मारने से भी आराम मिलता है। इसके अलावा आप रात को सोने से पहले दूध में रूई को डुबोकर आंख पर रखें, इससे सूजन कम हो जाएगी। (Swollen Eyelid Treatment)
3. टी बैग्स-
आंख के ऊपर सूजन को कम करने के लिए टी बैग्स (tea bag) का इस्तेमाल करें। टी बैग्स को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें। ठंडा होने पर उनसे आंख के ऊपरी हिस्से की सिंकाई करें। (Swollen Eyelid Treatment)
4. पानी पिएं-
एलर्जी के कारण भी आंख के ऊपरी हिस्से में सूजन आ सकती है। सूजन दूर करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करें। अगर आप नमक का ज्यादा सेवन करते हैं, तो मात्रा कम कर दें। (Swollen Eyelid Treatment)
5. बर्फ की सिंकाई-
आंख के ऊपर सूजन नजर आ रही है, तो बर्फ से सिंकाई करें। बर्फ को साफ कपड़े में लपेटकर आंख के ऊपर रखें। इस उपाय से आंख की सूजन कम होती दिखाई देगी। (Swollen Eyelid Treatment)