Skin Care Tips: चेहरे को चाँद जैसा चमकदार बनाएगी ये एक चीज....पैरों के तलवों में रोजाना लगाना करे शुरू ये चीजे...
Skin Care: This one thing will make the face shine like the moon.... Start applying these things on the soles of the feet daily... Skin Care : चेहरे को चाँद जैसा चमकदार बनाएगी ये एक चीज....पैरों के तलवों में रोजाना लगाना करे शुरू ये चीजे...




Foot Massage With Desi Ghee :
नया भारत डेस्क : हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। इसके लिए हम सब चेहरे पर कई चीजें भी लगाते हैं, मगर कई बार हमें इसका रिजल्ट अच्छा नहीं मिल पाता। फेस की ब्यूटी को हासिल करना या इसे मेंटेन करना आसान नहीं होता, इसके लिए बेहतरीन स्किन केयर (Skin Care ) रूटीन फॉलो करनी पड़ती है. आप चाहें तो एक आसान घरेलू उपाय अपना सकते हैं, क्योंकि कुछ ही दिनों में इसका रिजल्ट मिलने लगता है. (Skin Care Tips)
हम में से काफी लोग त्वचा की सुंदरता है लिए तमाम कोशिशें करते हैं, लेकिन मनचाहा नतीजा नहीं मिल पाता. अगर हम कहें कि आपकी त्वचा का कनेक्शन पैरों के तलवे से है तो शायद यकीन कर पाना मुश्किल होगा. कई स्किन केयर एक्सपर्ट का मानना है अगर हम पैरों के तलवों में देसी घी से मालिश करेंगे तो चेहरे में जबरदस्त ग्लो आ सकता है. ये आयुर्वेदिक उपचार की विधि है जो सदियों से इस्तेमाल की जा रही है. ऐसा करने से न सिर्फ स्किन को फायदा होता है, बल्कि कई अन्य समस्याएं भी दूर हो जाती है. (Skin Care Tips)
तलवों में देसी घी मलने के फायदे :
देसी घी का सेवन तो आप अक्सर करते होंगे लेकिन हर कोई स्किन को लाभ पहुंचाने के लिए इसका उपयोग नहीं करता है. आइए जानते हैं कि अगर आप पैरों के तलवों पर रात के वक्त हल्के हाथों से घी मलेंगे तो सेहत को क्या क्या फायदे हो सकते हैं. (Skin Care Tips)
1. फुट सोल में घी से मसाज करने से चेहरे में गजब का निखार आ सकता है, साथ ही स्किन की कई समस्याओं का भी अंत हो जाएगा.
2. जिन लोगों को रात के वक्त सुकून की नींद नहीं आती वो सोने से पहले तलवों में देसी घी से मालिश जरूर करें.
3.अगर आपके लाइफ पार्टनर सोते वक्त जोर जोर से खर्राटे लेते हैं, तो आज से उनके तलवों में घी लगाएं
4. जो लोग इनडाइजेशन या पेट की समस्या से परेशान रहते हैं उनके लिए ये तरीका काफी काम आ सकता है.
5. अगर आप बिस्तर में लेटने से पहले पैरों में घी से मालिश करेंगे तो इससे माइंड रिलैक्स हो जाएगा और फिर टेंशन दूर हो जाएगी
6. काफी कम लोग जानते हैं कि इस तरीके को आजमाने से मोटापा भी कम किया जा सकता है. (Skin Care Tips)
घी का विक्लप क्या है?
घी काफी महंगा आता है, इसलिए हर कोई रोजाना इस मिल्क प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं कर सकता, इसकी जगह आप चाहें तो नारियल तेल (Coconut Oil) या कोकम बटर (Kokum Butter) भी यूज कर सकते हैं. (Skin Care Tips)
कैसे करें घी की मालिश?
आप रात में सोने से पहले हाथेली में देसी घी को अच्छी तरह मल लें और फिर पैरों के तलवे में मालिश करें. घी को तब तक रगड़ते रहें जब तक कि पैर गर्म न हो जाए. फिर आराम से सो जाएं, कुछ ही दिनों में इसका असर साफ नजर आ जाएगा. (Skin Care Tips)