ग्लैमरस अदाकारा का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... नहीं रहीं सुपर एक्ट्रेस... दी थीं कई सुपरहिट फिल्में......

South Most Glamorous Actress Passed Away Actress Jamuna Death

ग्लैमरस अदाकारा का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... नहीं रहीं सुपर एक्ट्रेस... दी थीं कई सुपरहिट फिल्में......
ग्लैमरस अदाकारा का निधन: इंडस्ट्री से आई बुरी खबर... नहीं रहीं सुपर एक्ट्रेस... दी थीं कई सुपरहिट फिल्में......

South Most Glamorous Actress Passed Away

Actress Jamuna Death: दिग्गज दक्षिण भारतीय अभिनेत्री जमुना का 86 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. साउथ की सबसे फेमस एक्ट्रेसेस में से एक जे जमुना ने हैदराबाद में अपने आवास पर अंतिम सांस ली. वह उम्र संबंधी बीमारियों से पीड़ित चल रही थीं. अभिनेत्री की निधन की खबर के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है और सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कहा जाता है कि जमुना अपने जमाने की सबसे सुंदर हीरोइनों में से एक थीं. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी हाथ आजमाया.

जमुना का असली नाम जाना बाई था और उन्होंने 1953 में 16 साल की उम्र में गरिकापारी राजा राव द्वारा निर्देशित 'पुत्तिलु' से अपने करियर की शुरुआत की थी. अभिनेत्री जमुना का जन्म 30 अगस्त, 1936 को कर्नाटक के हम्पी में हुआ था. उनके माता-पिता, निप्पनी श्रीनिवास राव और कौशल्या देवी बाद में आंध्र प्रदेश चले गए. इसके बाद उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के दुग्गीराला से की और अपने स्कूल के दिनों में एक मंच कलाकार थीं. जमुना को असली पहचान एलवी प्रसाद की 'मिसम्मा' (1955) से मिली. 

चार दशकों के अपने करियर में उन्होंने विभिन्न भूमिकाएं निभाईं और अपने समय के दिग्गज अभिनेताओं के साथ अभिनय किया. अभिनेत्री ने तेलुगू, तमिल और 11 हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने सुनील दत्त और नूतन अभिनीत 'मिलन' (1967) के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था. यह तेलुगू फिल्म 'मोगा मनसुलु' (1964) की रीमेक थी, जिसमें नागेश्वर राव और सावित्री के साथ 'जमुना' भी नजर आई थीं. 

जमुना ने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में दीं, जो सुपरहिट साबित हुईं. अभिनेत्री ने फिल्मों की दुनिया के अलावा राजनीति में भी अपनी किस्मत आजमाई थी. उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर और बाद में भाजपा में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा. जूनियर एनटीआर ने उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की रानी के रूप में याद किया.