Skin Care Tips : त्वचा पर लगाएं फिटकरी, मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदें, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, ऐसे करें उपयोग...
Skin Care Tips: Apply alum on the skin, you will get surprising benefits, amazing glow will come on the face, use it like this... Skin Care Tips : त्वचा पर लगाएं फिटकरी, मिलेंगे हैरान कर देने वाले फायदें, चेहरे पर आएगा गजब का निखार, ऐसे करें उपयोग...




Skin Care Tips :
नया भारत डेस्क : फिटकरी का उपयोग बहुत से लोग अपने कुछ-कुछ जरुरी काम के लिए करते हैं। आइये जाने कुछ घरेलु नुस्खे गर्मियों में अधिकतर लोगों को सनबर्न की समस्या से गुजरना पड़ता हैं। ऐसे में आधा कप पानी में दो चम्मच फिटकरी पाउडर मिलाकर सनबर्न वाली जगह पर लगाएं।इससे राहत मिलेगी। (Skin Care Tips)
जुओं से छुटकारा पाने के लिए फिटकरी का इस्तेमाल करें। फिटकरी पाउडर में पानी और टी-ट्री आईल मिलाकर बालों में लगाएं। बाद में बालों को धो लें। गंदगी के कारण चेहरे पर ब्लैकहेड्स होना आम बात हैं। इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी पाउडर में 1 चम्मच ऑलिव ऑइल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। इससे ब्लैकहेड्स दूर होंगे। (Skin Care Tips)
फिटकरी का इस्तेमाल करने से बाल लंबे और मजबूत होते हैं। गुनगुने पानी में फिटकरी पाउडर और कंडीशनर को मिलाकर बालों पर लगाएं। बाद में पानी से इसे धो लें। हफ्ते में एक बार ऐसा जरूर करें। कुछ ही हफ़्तों में आपको फर्क दिखाई देने लगेगा। (Skin Care Tips)