Allu Arjun In Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ सुपरस्टार साथ में मचाएंगे धमाल! इस अपकमिंग में साथ आयेंगे नज़र, लीक हुई डिटेल...
Allu Arjun In Jawan: Bollywood Superstar and South Superstar will rock together! Nazar will come together in this upcoming film, leaked details... Allu Arjun In Jawan: बॉलीवुड सुपरस्टार और साउथ सुपरस्टार साथ में मचाएंगे धमाल! इस अपकमिंग में साथ आयेंगे नज़र, लीक हुई डिटेल...




Allu Arjun In Jawan :
नया भारत डेस्क : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और शाहरुख खान की फिल्म पठान ने ब्लॉकबस्टर कमाई की है, इस बीच खबर आ रही है कि पुष्पा स्टारर अल्लू अर्जुन शाहरुख खान की इस फिल्म में कैमियो करने वाले हैं। इस खबर ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में खलबली मचा दी है। दोनों ही स्टार्स इंडस्ट्री के बेहद ही टॉप क्लास के स्टार्स हैं । ऐसे में इनकी फैन फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है। जिस पल से यह खबर सामने आई है अल्लू अर्जुन के फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रह गया है। (Allu Arjun In Jawan)
बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों जोरों पर चल रही है। फिल्म को मेकर्स 2 जून 2023 के दिन रिलीज करने वाले हैं। पठान के बाद फिल्म स्टार शाहरुख खान की फिल्म जवान को लेकर भी फैंस खासे एक्साइटेड हैं। दूसरी तरफ खबर आई है कि अल्लू अर्जुन भी इस फिल्म में नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि टॉलीवुड सुपरस्टार अल्लू अर्जुन का धमाकेदार कैमियो होने वाला है। (Allu Arjun In Jawan)
ताजा जानकारी सामने ये आई है कि अल्लू अर्जुन ने न सिर्फ इस फिल्म का ऑफर एक्सेप्ट किया है बल्कि वो निर्देशक एटली कुमार की फिल्म जवान में अपने हिस्से की शूटिंग भी गुपचुप पूरी कर चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन के कैमियो की जानकारी को मेकर्स ने काफी गुप्त रखा है। (Allu Arjun In Jawan)