बेमेतरा आबकारी विभाग: दाढी में 36पौवा अवैध शराब की कार्यवाही एक मोटरसायकिल जप्त.. युवक को रिमांड पर जेल दाखिल.. उप निरीक्षक वीणा भंडारी एवं टीम की बड़ी कार्यवाही




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा रणबीर शर्मा के निर्देशन एवं जिला आबकारी अधिकारी सी. आर.साहू, सहायक आबकारी अधिकारी नितिन खंडुजा के मार्गदर्शन मे आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम दाढी मरका रोड बेमेतरा,थाना दाढी तहसील बेमेतरा में आरोपी परमानंद कुर्रे के
पिता-घसिया कुर्रे को अवैध परिवहन करते ,वाहन की तलाशी ली गई, मौके पर आरोपी के कब्जे वाली कमशः36 नग दे.म.प्लेन कुल मात्रा 6.48 देशी मदिरा प्लेन शराब जब्त कर मौके पर शराब सहित दुपहिया वाहन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है
धारा-34(2)59(क)34(1)(क)*-01
आरोपी-परमानंद कुर्रे जप्त मदिरा- 6.48 बल्कलीटर दे.म.प्लेन शराब बाजार मूल्य-3240/-वाहन-01 दुपहिया हीरो स्पेलेंडर वाहन नं.CG 25 N 3153 बाजार मूल्य- 50000/- कुल बाजार मूल्य- 53240/-मौके पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड मे लिया गया
उक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त बेमेतरा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी तथा आबकारी उपनिरीक्षक दया लाल साहू, आरक्षक संतोष अहिरवार तथा वाहन चालक का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।अवैध मदिरा संगहण एवं बेचने संबध मे शिकायत के लिए कार्यालय आबकारी उपनिरीक्षक बेमेतरा के दूरभाष नं. 7824299731 पर संपर्क करके शिकायत दर्ज करवाये।