CG:नगर.पालिका परिषद बेमेतरा की सामान्य सभा की सामान्य बैठक सम्पन्न ..15 प्रस्तावों पर लगा सर्वसम्मति से मुहर .. परिषद की बैठक में सुश्री नीतु कोठारी पार्षद वार्ड क्र. 11 का अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद पद से हटाने सर्वसम्मति से अनुसंशा कर कलेक्टर जिला बेमेतरा को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा :नगर पालिका परिषद बेमेतरा के सामान्य सभा का सामान्य बैठक दिनांक 12.08.2022 को श्रीमती शकुन्तला मंगत साहू की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष पंचू साहू, वार्ड पार्षदों एवं एल्डरमेन की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ, जिसमें 15 विषयों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर के द्वारा समस्त विषयांे पर संबंधित विभागवार जानकारी देते हुए मान. सदस्यों को वस्तु स्थिति से अवगत कराया जिस पर चर्चा कर सर्वसम्मति से संकल्प पारित किया गया।
नगर पालिका परिषद बेमेतरा क्षेत्रांतर्गत भवन भूमि/दुकान नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनांे में नामांतरण, अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति, एवं पिछड़ा वर्ग हेतु स्थायी प्रमाण पत्र हेतु, हितग्राही मूलक एवं मुख्यमंत्री पेंशन हेतु प्राप्त आवेदनो में स्वीकृति प्रदान दी गई। मान. मुख्यमंत्री जी की घोषणा अनुसार नगर पालिका को राशि 5 करोड का संशोधित प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। परिषद की बैठक में सुश्री नीतु कोठारी पार्षद वार्ड क्र. 11 का अशोभनीय आचरण के कारण पार्षद पद से हटाने सर्वसम्मति से अनुसंशा कर कलेक्टर जिला बेमेतरा को पत्र प्रेषित करने का निर्णय लिया गया।
शासन के दिशा- निर्देशानुसार ‘‘हर घर झण्डा‘‘ अभियान के तहत निकाय के सभी घरो में तिरंगा झण्डा लगाने हेतु आग्रह कर शासन की योजना का क्रियान्वयन किये जाने का निर्णय लिया साथ ही बांधा तालाब पार स्थित चौपाटी परिसर में 100 फीट ऊंचा ‘‘राष्ट्रीय ध्वज‘‘ स्थापना किये जाने हेतु एवं प्रतिक्षा बस स्टैण्ड में काम्पलेक्स निर्माण हेतु प्राप्त न्यूनतम दर तथा पालिका बाजार शॉपिंग काम्पलेक्स, मां भद्रकाली शॉपिंग काम्पलेक्स एवं बांधा तालाब पार स्थित चौपाटी के दुकानों नीलामी बोली में प्राप्त होने वाले उच्चतम बोली की स्वीकृति प्रदान की गयी। निकाय क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों में मुरूम / बजरी डलवाने अपनी सहमति प्रदान की गयी। वार्ड क्र. 13 सिंघौरी जुना तालाब, वार्ड क्र. 18 भद्रकाली तालाब एवं कईहा तालाब को लीज/ठेका पर दिये जाने कलेक्टर बेमेतरा को पत्र प्रेषित कर प्राप्त दिशा-निर्देशानुसार कार्यवाही किये जाने का निर्णय लिया गया। जल आवर्धन योजना के तहत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा के पाईप लाईन विस्तार एवं क्रासिंग कनेक्शन का कार्य अभी तक शत प्रतिशत पूर्ण नहीं किया गया है। इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग बेमेतरा को पत्र प्रेषित कर शहर के सम्पूर्ण वार्डो को इस योजना में शामिल करते हुए सभी घरो में पानी का सप्लाई हो, इसके लिए अतिरिक्त बजट एवं पुनरीक्षित प्राक्कलन की आवश्यकता हो तो इसके लिए परिषद सहमति प्रदान किया है।बैठक में सर्व पार्षदगण, एल्डरमेन एवं नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।