आदिवासी नेता रामप्रसाद मरकाम को धमतरी जिला के आदिवासी कांग्रेस की जिलाअध्यक्ष की कमान मिली....

आदिवासी नेता रामप्रसाद मरकाम को धमतरी जिला के आदिवासी कांग्रेस की जिलाअध्यक्ष की कमान मिली....
आदिवासी नेता रामप्रसाद मरकाम को धमतरी जिला के आदिवासी कांग्रेस की जिलाअध्यक्ष की कमान मिली....

छत्तीसगढ धमतरी...

जिले के सिहावा विधानसभा क्षेत्र के चहेते आदिवासी समाज के नेता रामप्रसाद नेताम को छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी काँग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव की अनुशंसा से धमतरी जिला आदिवासी काँग्रेस की जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गयी है।रामप्रसाद मरकाम ने प्रदेश आदिवासी काँग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव का आभार जताए हैं।रामप्रसाद मरकाम भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस के आजीवन सदस्य हैं।युवा काल से ही मरकाम के साथ पूरा परिवार काँग्रेस के विचारधाराओं से जुड़ा हुआ है। गट्टासिल्ली जोन की 2016 से अब तक अध्यक्ष हैं।उनकी राजनीतिक केरियर ग्राम पंचायत की पंच से लेकर ग्राम पंचायत गेदरा की सरपंच,नगरी विकासखंड के सरपंच संघ अध्यक्ष, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन की ब्लॉक अध्यक्ष, सन,2005 से 2010 तक विधायक प्रतिनिधि का दायित्व निभाए हैं।वहीं समाजिक दायित्व में सिहावा विधानसभा क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ गोंड़ आदिवासी समाज की बहुलता है सन 2004 से लेकर अब तक गोड़वाना गोड़ समाज का तहसील स्तर पर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं विगत 2014 से गोड़वाना गोंड़ समाज के तहसील अध्यक्ष के पद पर रहकर आज तक आदिवासी समाज के लिए सेवा प्रदान कर रहे हैं उनकी सामाजिक कार्यों को लेकर कई उत्कृष्ठ सम्मान भी उन्हें प्राप्त है।नवीन जिम्मेदारी के लिए क्षेत्रीय काँग्रेसियों ने मरकाम जी को बधाईयां प्रेषित किए हैं।