ग्राम पंचायत पंड्रिपानी मे शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण के आड़पर बीके जमीन को रास्ता दिलाने का काम करवाएंगे जांच - नरेन्द्र भवानी




ग्राम पंचायत पंड्रिपानी मे शासकीय भूमि पर सामुदायिक भवन निर्माण के आड़पर बीके जमीन को रास्ता दिलाने का काम करवाएंगे जांच - नरेन्द्र भवानी
ग्रामीणों की शिकायत,शासकीय कब्रिस्तान की भूमि से रास्ता बनाकर बेचे गए भूमि को लाभ दिलाने का हो रहा काम होगा जांच - नरेन्द्र भवानी
जगदलपुर। आम आदमी पार्टी के बस्तर जिलाध्यक्ष नरेन्द्र भवानी ने कहा की आज दिनांक 25 अप्रेल को ग्राम पंचायत पंड्रिपानी के कुछ ग्रामीण साथियों ने शासकीय भूमि पर गलत तरीके से रास्ता बनाकर पूर्व मे बेचे गए जमीन को रास्ता दिलाने का काम किया जा रहा है का शिकायत मिलते ही हमने भी ग्रामीणों से मुलाक़ात कर घटना स्थल पहुंचकर जायजा लिए वह हमने एक बोर्ड पाया जहां बने रास्ते के बीचो बिच नागरिक सुचना पटल लगा हुवा है जिसमे कार्य का नाम - सामूदायिक भवन, योजना का नाम - आरक्षित शा. भूमि,खसरा नंबर 350, स्वीकृत राशि रिक्त है,स्वीकृत वर्ष रिक्त है,निर्माण कार्य एजेंसी - ग्राम पंचायत पंड्रिपानी जनपद पंचायत जगदलपुर लिखा हुवा है !
आगे भवानी ने कहा अब वास्तविक विषय पर बताते है ग्रामीण अनुसार यह खसरा क्रमांक 350 भूमि शासकीय भूमि मे है जो बिलकुल रोड ऊपर है यानी की फ्रंट देखने पर 150-250 फुट होगा उस भूमि मे रास्ता हेतु कोई कमी नहीं कब्रिस्तान यह भूमि जंगल मे है अब समझना यह पड़ेगा की इस जंगल और कब्रिस्तान के पास कौन सा सामुदायिक भवन प्रस्तावित है ! और कब प्रस्तावित हुवा किसने स्वीकृति दी एवं कितना राशि स्वीकृत हुवा जबकि ग्रामीण अनुसार ऐसा कोई प्रस्तावित वाला विषय पर कोई चर्चा ग्राम सभा कर नहीं किया गया फिर यह सामुदायिक भवन निर्माण का बात आया कहा से !
वही भवानी ने दूसरा पहलु पर कहा की इसी खसरा क्रमांक 350 की भूमि के पीछे कुछ पट्टे दार भूमि को काटकर बेचा गया है किन्तु उन भूमि पे पहुँच मार्ग नहीं है और कही ना कही शासकीय भवन निर्माण का आड़ मे सीधे सीधे शासकीय भूमि पर ही साइड से रास्ता बनाया गया जो की जांच का विषय है ! मामले मे सम्मिलित जो भी है उन सब पर गर आरोप सिद्ध होते है तो कार्यवाही होना चाहिए व ग्राम पंचायत मे शासकीय भूमिओ को तत्काल प्रशासन चिन्हकित कर सुरक्षित करें ताकि पंचायत इसका लाभ लें सके !
मामले मे भवानी ने कहा है की जल्द मामला मे जांच हेतु तहसलिदार जगदलपुर जी एवं जिलाधिकारी बस्तर को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही हेतु आगे जाएंगे एवं ग्राम पंचायत से अधिनियम 2005 के तहत समुदायिक भवन निर्माण हेतु ग्राम सभा प्रस्ताव कॉपी, इस्टीमेट एवं एजेंसी की जानकारी के साथ स्वीकृत राशि दिन दिनांक की जानकारी एवं होने वाला कार्य का जगह स्थल की जानकारी ली जायेगी और समय रहते दूद का दूद और पानी का पानी हो जाएगा !