CG:बेमेतरा नगरपालिका के पार्षद नीतू कोठरी और नीलू राजपूत ने किये मितानिन दिवस पर नगर के मितानिनों का सम्मान

CG:बेमेतरा नगरपालिका के पार्षद नीतू कोठरी और नीलू राजपूत ने किये मितानिन दिवस पर नगर के मितानिनों का सम्मान
CG:बेमेतरा नगरपालिका के पार्षद नीतू कोठरी और नीलू राजपूत ने किये मितानिन दिवस पर नगर के मितानिनों का सम्मान

संजू जैन:7000885784
बेमेतरा: राज्य मितानिन दिवस के अवसर पर पार्षद नीलू राजपूत एवं पार्षद नीतू कोठारी ने नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्ड वार समस्त मितानिन बहनों का श्रीफल एवं गिफ्ट देकर उनके कार्य के प्रति निष्ठा एवं लगन का किया सम्मान,
कार्यक्रम की संचालक मितानिन मास्टर ट्रेनर उषा साहू ने बताया कि राज्य में  मितानिन कार्यक्रम आज से 21 वर्ष पूर्व ग्रामीण अंचलों में मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं महिलाओं को सामाजिक व्यवस्था समझाने एवं जागरूक बनाने के लिए चालू किया गया था ,पहले 10 में 10 प्रसव घर पर ही किया जाता था,जिससे अनहोनी होने की संभावना होती थी आज विगत 21 वर्षों में ग्रामीण एवं शहरी गरीबी क्षेत्रों में बहुत समझदारी एवं जागरूकता आई है,आज माताएं एवं बहनों किसी को किसी भी प्रकार के स्वास्थ्य के लिए जागरूक है आज 100  में 99% प्रसव शासकीय संस्थाओं या अन्य संस्था में किया जाता है ,जिससे मातृत्व एवं शिशु मृत्यु दर में बहुत कमी है, मितानिन बहने घर घर जाकर चाहे दिन हो या रात अपने अपने क्षेत्र में बहुत ही निष्ठा से कार्य कर रही हैं आज इन बहनों के कारण ही समाज में सुधार और विचार में क्रांति आई है।
=====
अपने अपने क्षेत्र पर मितानिन बहने अनेक प्रकार से रोगों से लड़ाई लड़ने के लिए अपनी महती भूमिका निभाई है।
महिलाओ के प्रति महिलाओ के द्वारा किया जा रहा यह मितानिन कार्यक्रम श्रेष्ठ है,मुझे खुद जरूरत पड़ने पर मेरी मितानिन बहन दौडे चली आती है...और कोरोना कॉल के समय मितानिन बहनों का मुख्य भुमिका रही है और अच्छा काम भी किये है 

नीतू कोठारी पार्षद नगरपालिका बेमेतरा 
======
 मितानिन बहनों के कार्य से ही छत्तीसगढ़ मलेरिया ,दस्त, टीबी जैसे रोगों के लड़ पाने में सक्षम बन पाया इनके कार्य को मैं प्रणाम करता हूं..
*पार्षद नीलू राजपूत*