बेमेतरा:नवागढ़ में शोभायात्रा एवं दहीलुट कार्यक्रम में पहुंचे संसदीय सचिव बंजारे




संजूजैन:7000885784
बेमेतरा:नवागढ़ में कृष्णा जन्माष्टमी के पावन अवसर पर नवागढ़ नगर में बड़े ही धूमधाम से दही लूट एवं भगवान् श्री कृष्ण जी की विशाल झांकी शोभायात्रा मुख्य अतिथि श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी की उपस्थिति में पुरे भक्ति भाव से पुरे नगर में निकाली गई।
कार्यक्रम के आयोजक समिति श्री कृष्णा सेवा समिति के बैनर तले प्रतिवर्ष के अनुसार आयोजित किया गया,गत वर्ष कोरोना महामारी के कारण किसी भी प्रकार की झांकी और दही लूट कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया था,इस बार भी प्रशासन द्वारा सामान्य रूप से कार्यक्रम को आयोजित करने की बात कही गई थी,जिस कारण से आयोजक समिति द्वारा नगर से बाहर के अन्य रामधुनी टोली वालो को न्यौता नही दिया गया था, प्रतिवर्ष इस भक्तिमय आयोजन में विभिन्न स्थानों के 40 से भी अधिक टोली इस कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को और भव्य रूप प्रदान करते रहे है।
आयोजक समिति के सदस्य हेमकांत यादव,अमित जैन,टिकमपुरी गोस्वामी ने बताया की प्रशासन के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करते हुए बहुत ही थोड़े स्वरूप में मनाया गया जिसमे नगर के हजारो लोगो ने भगवान श्री कृष्णा,बलराम के द्वारा अपने बाल गोपालों के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में लगाये गए दही हांड़ी को फोड़ते हुए पुरानी नल टंकी के पास से शुरू हुआ झांकी बीच बस्ती से होकर बस स्टैंड से होकर राम मंदिर में भगवान के दर्शन पश्चात समाप्त हुआ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे,नगर पंचायत अध्यक्ष तिलक घोष,उपाध्यक्ष आशाराम ध्रुव,विकास धर दिवान,एल्डरमैन अमित जैन,रूप प्रकाश यादव,वीरेंद्र जायसवाल,पार्षद नैना कुर्रे,हेमंत सोनकर,रमेश निषाद, देवादास चतुर्वेदी,मनीष साहू,अंशु केशरवानी,मिंटू बिसेन,रामखेलावन निषाद,बबलू ताम्रकार,लक्ष्मीचंद जैन,गिरीश पुरी,कन्हैया भोई,पंचू यादव,गुनी रजक, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।