CG:आबकारी विभाग बेमेतरा की बड़ी कार्यवाही... देवरबीजा बायपास रोड़ में पकडाया भारी मात्रा में अवैध शराब...144 नग पौवा विदेशी मदिरा शराब गोवा स्पेशल..02आरोपी सहित ई रिक्शा जप्त..अवैध शराब 17 हजार 2सौ 80रूपये साथ ई रिक्शा 1 लाख 70हजार टोटल 1लाख 87 हजार 280₹

CG:आबकारी विभाग बेमेतरा की बड़ी कार्यवाही... देवरबीजा बायपास रोड़ में पकडाया भारी मात्रा में अवैध शराब...144 नग पौवा विदेशी मदिरा शराब गोवा स्पेशल..02आरोपी सहित ई रिक्शा जप्त..अवैध शराब 17 हजार 2सौ 80रूपये साथ ई रिक्शा 1 लाख 70हजार टोटल 1लाख 87 हजार 280₹
CG:आबकारी विभाग बेमेतरा की बड़ी कार्यवाही... देवरबीजा बायपास रोड़ में पकडाया भारी मात्रा में अवैध शराब...144 नग पौवा विदेशी मदिरा शराब गोवा स्पेशल..02आरोपी सहित ई रिक्शा जप्त..अवैध शराब 17 हजार 2सौ 80रूपये साथ ई रिक्शा 1 लाख 70हजार टोटल 1लाख 87 हजार 280₹

संजू जैन 7000885784
बेमेतरा:कलेक्टर बेमेतरा पदुम सिंह एल्मा के निर्देशन एवं  प्र. जिला आबकारी अधिकारी नितिन कुमार खंडूजा के मार्गदर्शन  में साजा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी आबकारी विभाग जिला बेमेतरा द्वारा ग्राम देवरबीजा आरोपी चुरामन यादव लाला साहू देवरबीजा बाईपास रोड मे लाल रंग की आटो ई रिक्शा मे परिवहन करते पाया गया।आरोपी का बयान है कि उक्त कार्य मनीष साहू  फल सेंटर वाले के आर्डर पर लाया जा रहा था। आरोपी के कब्जे वाली ई रिक्शा की तलाशी लेने पर कमशः144 नग पौवा अवैध शराब और ई रिक्शा  जब्त और  दोनो आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) 59.क के तहत प्रकरण दर्ज कर उनके बयान की भी विवेचना की जा रही है माननीय न्यायालय में पेश किया गया

इस कार्यावाही मेंउक्त रेड कार्यवाही में आबकारी वृत्त साजा प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक वीणा भंडारी  के साथ , आब.उपनिरीक्षक निवेदिता मिश्रा।आरक्षक नरेंद्र ठाकुर ,संजय ठाकुर,संतोष अहिरवार,महेंद्र नाग ,दयालाल साहू एवं वाहन चालक पूर्णानंद सोम का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा