देवरबीजा कुमारी देवी.चौबे शासकीय उ.मा.में हेमलाल देवांगन को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

देवरबीजा कुमारी देवी.चौबे शासकीय उ.मा.में हेमलाल देवांगन को सांसद प्रतिनिधि नियुक्त

संजू जैन:7000885784
देवरबीजा:दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल अपने लोकसभा क्षेत्र बेमेतरा जिले अपने संसदीय क्षेत्र बेमेतरा विधानसभा के  शासकीय उ . मा . माध्यमिक देवरबीजा मंडल के कार्यकर्ताओं में से हेमलाल देवांगन को सांसद प्रतिनिधि की नियुक्ति की गई है । जो विद्यालय में आयोजित बैठक में बतौर सांसद के रूप प्रतिनिधि कार्य करेंगे । जिसकी सूची विकासखंड शिक्षा अधिकारी बेरला,बेमेतरा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय एवं संबंधित समस्त विद्यालयों के प्राचार्य को इसकी सूचना देकर उसे कार्य हेतु निर्देशित किया गया है ।

सांसद प्रतिनिधि नियुक्त होने पर बधाई देने.वालों में संजीव तिवारी, संतोष देवांगन ,कोमल देवांगन, झलन साहू , सुखी साहू राजकुमार राजपूत, वेंकट देवांगन, विष्णु देवांगन, संजय साहू ,राम सिंह यादव, उत्तम देवांगन, सुशील पुरी गोस्वामी, प्रकाश पुरी गोस्वामी, नकुल निषाद, ठाकुर राम, ईश्वर देवांगन, धन्ना देवांगन, दिलीप साहू, नरेश देवांगन, सुंदर राजपूत, भुनेश्वर साहू, कृष्णा साहू, मदन यादव, संजय यादव, महावीर देवांगन, गंभीर राजपूत,विजय राजपूत,
एवं सभी कार्यकर्ताओं ने सांसद विजय बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किये