CG:वत्सला टीम ने अपने अंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया.. वत्सला फाऊंडेशन बेमेतरा की अध्यक्ष ज्योति सिंघानिया के नेतृत्व में एक नई पहल..बच्चों से पेड़ों को राखी बांधकर प्रकृति रक्षा करने का लिया संकल्प




संजू जैन:7000885784
बेमेतरा : रक्षा बंधन के पर्व परजहॉं देश भर में बहनें अपने भाइयों की कलाइयों में रक्षा का धागा बांधकर त्योहार मना रही थी वहीं, बेमेतरा में कोबिया स्थित आ बा क्रमांक 8-1 में प्रति वर्ष की तरह वत्सला टीम ने अपनेअंदाज में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. संश्था सदस्यों ने बच्चों को पहले खेल खेल में पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी ,ततपश्चात मिठाई, चॉकलेट,राखी आदि बच्चों को देकर आपस मे राखी का त्योहार हर्सोल्लास से मनाकर, केंद्र से थोड़ी दूर स्थित पगडंडी के दोनों किनारों के बृक्षों को राखी बंधवाकर , उनकी रक्षा के लिए उपस्थित जनोंको प्रेरित किया ।
5 वर्षीय बच्ची खुशी ने बताया आज हम लोग पेड़ों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे हैं. वत्सला दीदियों ने बताया कि पेड़ हमें शुद्ध हवा देते हैं और जब पेड़ बचेंगे तभी हमारा जीवन भी बचेगा,इसलिये पेड़ों को राखी बांधकर हम उनकी देखभाल करेंगे ,यह बतासब को बता रहे है , इस अवसर पर बच्चे, अभिभावक,आ बा कार्यकर्ता सरिता ,स्थानीय महिलाये व वत्सला संस्था से मंजू मोटवानी,विजया लाखोटिया,स्वीटी सलूजा,कीर्ति सिंघानियावर्षा गौतम,,पूर्णिमा पटेल,अनिता साहू के साथ श्रीमती ज्योति सिंघानिया ,व अन्य सदस्यों की सहभागिता सराहनीय रही