CG DA Hike : कर्मचारियों- अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिल सकती है बड़ी सौग़ात…महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का हो सकता है ऐलान... इतने फीसदी DA बढोत्तरी की हो सकती है घोषणा... मुख्यमंत्री कर सकते हैं ये ऐलान पढ़िए…

Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड में झंडा फहराने के बाद अपने उद्बोधन में डीए पर कोई अहम ऐलान कर सकते हैं। CG DA Hike : Employees-Officers can get a big gift on Independence Day…Dearness allowance increase may be announced…

CG DA Hike : कर्मचारियों- अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिल सकती है बड़ी सौग़ात…महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का हो सकता है ऐलान... इतने फीसदी DA बढोत्तरी की हो सकती है घोषणा... मुख्यमंत्री कर सकते हैं ये ऐलान पढ़िए…
CG DA Hike : कर्मचारियों- अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस पर मिल सकती है बड़ी सौग़ात…महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी का हो सकता है ऐलान... इतने फीसदी DA बढोत्तरी की हो सकती है घोषणा... मुख्यमंत्री कर सकते हैं ये ऐलान पढ़िए…

Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news 

 

रायपुर। केंद्र के समान डीए और एचआरए की मांग को लेकर छत्तीसगढ़ के कर्मचारी, अधिकारी लंबे समय से चरणबद्ध आंदोलन चला रहे हैं। कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के आव्हान पर 25 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक पांच दिन के कलमबंद हड़ताल से सरकारी कामकाज ठप्प रहा। फेडरेशन ने अब 22 अगस्त से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है। इसकी सूचना चीफ सिकरेट्री को भी दे दी गई है।(Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news )

 

इस बीच खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 अगस्त को पुलिस ग्राउंड में झंडा फहराने के बाद अपने उद्बोधन में डीए पर कोई अहम ऐलान कर सकते हैं। कर्मचारियों और अधिकारियों में इसकी खासी चर्चा है। और फेडरेशन ने बेमियाद हड़ताल के लिए 22 अगस्त का डेट मुकर्रर किया है, उसके पीछे यही उम्मीद है कि षायद स्वतंत्रता दिवस को कोई घोषणा हो जाए। वैसे, मंत्रालय के जिम्मेदार अधिकारियों का भी कहना है, सरकार डीए नहीं देना चाहती, ऐसा नहीं है। वैसे भी पिछले गणतंत्र दिवस पर मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों के हित में कई ऐलान किए थे। उनमें फाइव डे वीक भी शामिल था। यही वजह है कि कर्मचारियों की उम्मीदें बनी हुई हैं।(Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news )

 

सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सैद्धांतिक तौर पर डीए की बढ़ोत्तरी को लेकर अपनी सहमति दे दी है, लिहाजा ये तय माना जा रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल महंगाई भत्ता में बढ़ोत्तरी की घोषणा करेंगे।

 

आपको बता दें कि कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है, लिहाजा कर्मचारियों के गतिरोध को खत्म करने के लिए राज्य सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। अभी छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ता मिल रहा है, जबकि केंद्र सरकार 34 फीसदी महंगाई भत्ता अपने कर्मचारियों को दे रही है। 12 प्रतिशत महंगाई भत्ता के अंतर को राज्य सरकार 8 से 10 फीसदी महंगाई भत्ता देकर कम करने की कोशिश करेगी।(Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news )

 

5 जिलों में 2 अक्टूबर से हो सकता है काम शुरू करने का ऐलान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 5 नये जिला का ऐलान किया है। मोहला-मानपुर, खैरागढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़- सारंगढ़, सक्ती, मनेंद्रगढ़ –चिरमिरी के रूप में नये जिले अस्तित्व में आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि 2 अक्टूबर से इन जिलों में सामान्य कामकाज शुरू हो सकता है। इन जिलों में ओएसडी की भी नियुक्ति हो चुकी है। मुख्यमंत्री 15 अगस्त नये जिलों को लेकर भी घोषणा कर सकते हैं।

 

वहीं छोटे स्टील उद्योग को राहत देने के लिए बिजली चार्ज में कटौती की गयी है। वहीं कृषि आधारित उद्योग केलिए भी घोषणा की जा सकती है(Chhattisgarh 7th pay commission employees DA hike news )