डिलीवरी के एक महीने बाद घर से निकलीं Rubina Dilaik, फिटनेस देख फैंस हुए हैरान, यहां देखे विडिओ...
Rubina Dilaik came out of the house a month after delivery, fans were surprised to see her fitness, watch the video here... डिलीवरी के एक महीने बाद घर से निकलीं Rubina Dilaik, फिटनेस देख फैंस हुए हैरान, यहां देखे विडिओ...




Rubina Dilaik Video:
रुबीना दिलैक ने करीब एक महीने पहले दो बेटियों को जन्म दिया। हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने बेटियों की झलक दिखाई और इसकी जानकारी दी। बेटियों के एक महीने पूरे होने पर उन्होंने घर पर हवन रखा था। शनिवार को रुबीना डिलीवरी के बाद पहली बार दिखीं। उन्होंने कहा कि समय निकाल कर वह कुछ समय के लिए बाहर आई हैं। अभिनव घर पर बेटियों के पास हैं। इस दौरान रुबीना की फिटसेस देख लोग कमेंट्स करने लगे। (Rubina Dilaik Video)
रुबीना ने बताया कि, अब बच्चों के साथ किसी को रहना जरूरी है इस लिए पापा उनके साथ हैं और वह 10 मिनट का ब्रेक लेकर बाहर निकली हैं. बता दें, कुछ ही दिनों पहले रुबीना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके अपनी जुड़वा बेटियों- जीवा और ईधा के बारे में बताया था.
रुबीना की फिटनेस के लोग हुए कायल
एक महीने में रुबीना ने अपनी फिटनेस पर जबरदस्त काम किया है, उन्हें देखकर कहीं से भी नहीं लग रहा है कि वह प्रेग्नेंट थीं और उनका वजन कई किलो बढ़ गया था. वीडियो को विरल भयानी ने शेयर किया है. एक यूजर ने कमेंट किया, ‘यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है. वह बहुत फिट और गॉर्जियस हैं.’ एक ने कहा, ‘डिलीवरी के बाद भी इतनी फिट.