Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड Scrambler 650 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन...

Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date: Royal Enfield Scrambler 650 will be launched in India soon, know what can be the features, specifications and engine... Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड Scrambler 650 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन...

Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड  Scrambler 650 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन...
Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date: रॉयल एनफील्ड Scrambler 650 जल्द होगी भारत में लॉन्च, जानें क्या हो सकते हैं फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और इंजन...

Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date :

 

रॉयल एनफील्ड 2022 में भारत में स्क्रैम्बलर 650 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अभी तक विनिर्देशों और रंगों का खुलासा नहीं किया गया है, मोटरसाइकिल उत्साही इस मोटरसाइकिल के बारे में अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं। इस ब्लॉग में, हम आपको स्क्रैम्बलर 650 के बारे में जानने की जरूरत के बारे में विस्तार से बताएंगे, कीमत, विशिष्टता और उपलब्धता से लेकर बुकिंग और प्रतीक्षा समय तक।

नया भारत डेस्क : क्रूज़ बाइक निर्माता रॉयल एन्फील्ड ने अपनी लेटेस्ट अपकमिंग बाइक Royal Enfield Scrambler 650 से पर्दा उठा दिया है. Royal Enfield ने हाल ही में हुए EICMA 2022 में Scrambler 650 को रिवील किया है. इस बाइक का लुक काफी शानदार है और पॉवर के मामले में इसका कोई तोड़ नहीं है. Scrambler 650 वही बाइक है जिसे कुछ दिनों पहले इंडियन रोड में टेस्ट करते हुए देखा गया था. यह जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है. (Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date)

Scrambler 650 Look & Design

EICMA 2022 Auto Show में रिवील हुई रॉयल एनफील्ड स्क्रैम्बलर 650 एथलेटिक प्रोफाइल के साथ नजर आती है। इसे Off Road के लिए डिजाइन किया गया है। आप इसे Off Road Cruiser Bike कह सकते हैं.  (Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date)

Scrambler 650 Features

Royal Enfield Scrambler 650 में सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विच, इंडिकेटर्स और टेल लैंप जैसे कुछ कंपोनेंट्स Hunter 350 जैसे हैं। इसके अप-साइड डाउन ट्रायंगल डिजाइन बाइक के स्पोर्टी लुक को बढ़ाने का काम करता है। (Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date)

Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date In India: 

कंपनी इसे 2023 के मिड में लॉन्च करने पर विचार कर रही है. जल्द ही यह बाइक इंडियन स्ट्रीट्स में फर्राटे मारते हुए दिखाई देगी।

Royal Enfield Scrambler 650 Price: 

अनुमान है कि Royal Enfield Scrambler 650 की कीमत 3.50 लाख एक्स शो रूम हो सकती है।  (Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date)

Royal Enfield Scrambler 650 Specifications

EICMA 2022 Auto Show में scrambler 650 मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज़्यादा तो नहीं बताया गया. लेकिन अनुमान है कि इसमें 648cc पैरेलल-ट्विन मोटर हो सकता है। जो 47bhp की मैक्स पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा। इससे पहले यही इंजन कंपनी के Interceptor और Continental 650 GT जैसे मॉडलों में भी देखा गया है।  (Royal Enfield Scrambler 650 Launch Date)