Maruti Suzuki Launch: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा माइलेज वाली CNG कार किया लॉन्च, बाइक से भी कम खर्चे में करें सफर...

Maruti Suzuki Launch: Maruti Suzuki launched the highest mileage CNG car, travel for less than a bike... Maruti Suzuki Launch: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा माइलेज वाली CNG कार किया लॉन्च, बाइक से भी कम खर्चे में करें सफर...

Maruti Suzuki Launch: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा माइलेज वाली CNG कार किया लॉन्च, बाइक से भी कम खर्चे में करें सफर...
Maruti Suzuki Launch: मारुति सुजुकी ने सबसे ज्यादा माइलेज वाली CNG कार किया लॉन्च, बाइक से भी कम खर्चे में करें सफर...

Maruti Suzuki Launch :

 

मारुति सुजुकी ने अपनी मोस्ट अवेटेड ऑल्टो K10 का CNG मॉडल लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इस कार को सिर्फ VXi वैरिएंट लॉन्च किया गया है। 

नया भारत डेस्क : देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) ने अपनी लोकप्रिय एंट्री लेवल हैचबैक Alto K10 (ऑल्टो के10) का सीएनजी वैरिएंट लॉन्च कर दिया है. यह सिर्फ एक VXi वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपये तय की गई है. अपने स्टैंडर्ड पेट्रोल समकक्ष की तुलना में यह 94,000 रुपये महंगी है. (Maruti Suzuki Launch)

Maruti Alto K10 CNG 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन के साथ आती है जिसे फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है. यह सेटअप 5,300 rpm पर 56.69 PS का पावर और 3,400 rpm पर 82.1 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है. यह पेट्रोल इंजन से थोड़ा कम है जो 5,500 rpm पर 65.26 PS का पावर और 3,500 rpm पर 89 Nm का टार्क देने का वादा करता है. (Maruti Suzuki Launch)

अब नई Alto K10 को भी लोग फैक्ट्री फिटेड S-CNG के साथ खरीद पाएंगे. कंपनी ने बयान जारी कर कहा कि 13 मॉडल्स में फैक्ट्री फिटेड CNG में मिल रही है. बात करें कीमत की तो नई ऑल्टो CNG की कीमत 5.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) है. मारुति के पोर्टफोलियो में Alto, Alto K10, S-Presso, WagonR, Eeco, सेलेरियो, स्विफ्ट, डिजायर, अर्टिगा, बलेनो, XL6, सुपर कैरी और टूर एस सहित कुल 13 S-CNG मॉडल शामिल हैं. (Maruti Suzuki Launch)

मारुति ने देश में अब तक 10 लाख S-CNG कार बेच दी हैं. कंपनी का दावा है कि नई ऑल्टो CNG 33.85 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है. ऑल-न्यू ऑल्टो K10 S-CNG में नेक्स्ट-जेन K-सीरीज 1.0L ड्युअल जेट, ड्युअल VVT इंजन का इस्तेमाल किया गया है. CNG मोड में ये कार 82.1Nm टॉर्क 3400RPM पर जेनेरेट करने में सक्षम है. 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध, ऑल्टो K-10 S-CNG डिलीवर करता है. Maruti Suzuki Alto K10 S-CNG का डिज़ाइन डेवलपमेंट इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के हिसाब से किया गया है. (Maruti Suzuki Launch)