CG- रेप के आरोपी को मिली जमानत: महिला के घर घुसकर केस वापस लेने की दी धमकी, मां-बेटे को पीटा, मासूम के प्राइवेट पार्ट में भी मारा, फिर जो हुआ....

Rape accused gets bail, Entered the woman's house, threatened to withdraw the case, beat up the mother and son, even hit the innocent in the private part

CG- रेप के आरोपी को मिली जमानत: महिला के घर घुसकर केस वापस लेने की दी धमकी, मां-बेटे को पीटा, मासूम के प्राइवेट पार्ट में भी मारा, फिर जो हुआ....
CG- रेप के आरोपी को मिली जमानत: महिला के घर घुसकर केस वापस लेने की दी धमकी, मां-बेटे को पीटा, मासूम के प्राइवेट पार्ट में भी मारा, फिर जो हुआ....

Crime News

बिलासपुर। बलात्कार के आरोपी द्वारा जमानत मिलने बाद पीड़िता के घर में घुसकर केस वापस लेने की धमकी देकर मारपीट किया। आरोपी किशन पटेल उम्र 26 वर्ष साकिन ग्राम मंगला नवीन चौक को गिरफ्तार किया गया है। सिविल लाईन थाना  क्षेत्र का मामला है। 

आरोपी किशन पटेल को बलात्कार के प्रकरण में जमानत मिलने के पश्चात् रात्रि 08.00 बजे अचानक प्रार्थीया के घर मे घुसकर प्रार्थीया को धमकी देने लगा और कहने लगा कि तू अपना केश वापस ले वरना तुझे एवं तेरे बच्चे को जान से मार डालूंगा कहते हुए मारपीट करने लगा। उसी दौरान प्रार्थीया के ढाई वर्षीय बच्चे के साथ भी मारपीट किया, जिससे बच्चे के गुप्तांग मे चोट लगी और प्रार्थीया को धमकी देते हुए कहने लगा है तू हल्ला करेगी तो तेरे को अभी जान से मार दूंगा। 

घटना के पश्चात् प्रार्थीया डर गयी और अपने घर से बाहर अपने सहेली के घर बच्चे को लेकर चली गयी। आरोपी पुनः आकर प्रार्थीया व उसके बच्चे के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न करे इसके पश्चात् प्रार्थीया बच्चे को लेकर ईलाज हेतु सिम्स अस्पताल गयी, जहां डॉक्टर द्वारा जांच के उपरान्त बच्चे को वापस घर भेज दिया गया। आरोपी के द्वारा दिए गए धमकी के अनुरूप पुनः घटना घटित कर सकता है। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के द्वारा तत्काल आरोपी को घेराबंदी कर पकडा गया, जिससे पूछताछ करने पर आरोपी प्रार्थिया के साथ उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी किशन पटेल को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।