CG - तालाब में मिली युवती की लाश : दो साल पहले मृतिका के साथ गांव के ही 7 लोगों ने किया था गैंगरेप, शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या..... जांच में जुटी पुलिस....
बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेसा के तालाब में 20 वर्षीय युवती की तैरती हुई लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।




जशपुर। बगीचा थाना क्षेत्र के ग्राम सुलेसा के तालाब में 20 वर्षीय युवती की तैरती हुई लाश मिली है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई शुरू की।
मिली जानकारी के अनुसार, करीब दो वर्ष पहले मृतिका के साथ गांव के ही 7 लोगों ने मिलकर दुष्कर्म किया था, जिसमें सभी आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और सभी जेल में बंद हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंड्रापाठ पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रही है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवती की मौत के पीछे क्या कारण है, लेकिन हत्या की आशंका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
तालाब में युवती की लाश मिलने के मामले में जशपुर पुलिस अधिक्षक शशिमाेहन सिंह ने जांच के आदेश दिये हैं। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में है।