CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ बनेगा सियासी अखाड़ा, वोटर्स को लुभाने में जुटे स्टार प्रचारक, देखें किसका पलड़ा भारी....

छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नामांकन दाखिले के बाद अब पार्टियां स्टार प्रचारकों के दौरे की तैयारियां कर रही हैं। कांग्रेस रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा की तैयारी में है। आगामी चार नवंबर को रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा संभावित है।

CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ बनेगा सियासी अखाड़ा, वोटर्स को लुभाने में जुटे स्टार प्रचारक, देखें किसका पलड़ा भारी....
CG Assembly Election : छत्तीसगढ़ बनेगा सियासी अखाड़ा, वोटर्स को लुभाने में जुटे स्टार प्रचारक, देखें किसका पलड़ा भारी....

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में चुनाव का आगाज हो चुका है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में नामांकन दाखिले के बाद अब पार्टियां स्टार प्रचारकों के दौरे की तैयारियां कर रही हैं। कांग्रेस रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा की तैयारी में है। आगामी चार नवंबर को रायगढ़ में राहुल गांधी की सभा संभावित है। इधर भाजपा योगी आदित्यनाथ की सभा की प्लानिंग में है। भाजपा ने किरोड़ीमल नगर को इसके लिए चुना है। दोनों ही पार्टियां स्टार प्रचारकों की सभा के जरिए वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करना चाह रही हैं।

बात करें कांग्रेस की तो रायगढ़ के शहरी इलाकों में कांग्रेस पिछले दो चुनावों से कमजोर रही है। शहरी वोटर कांग्रेस की बजाए भाजपा की ओर आकर्षित रहे हैं। ऐसे में शहरी वोटरों को साधने के लिए कांग्रेस राहुल गांधी की सभा करने जा रही है। कांग्रेस का मानना है कि राहुल गांधी का युवाओं के बीच क्रेज है। ऐसे में उनके आने से कांग्रेस के पक्ष मे माहौल बन सकेगा। कांग्रेस ने चार नवंबर को सभा की प्लानिंग की है। हालांकि अब तक इसे अप्रूवल नहीं मिल पाया है।

इधर भाजपा योगी आदित्यनाथ की सभा की तैयारी कर रही है। भाजपा ने भोजपुरी वोटरों को देखते हुए किरोड़ीमल नगर को इसके लिए चुना है। माना जा रहा है कि किरोडीमल नगर में सभा से रायगढ़ व खरसिया दो विधानसभा के मतदाताओं को कवर किया जा सकेगा। हालांकि आदित्यनाथ की सभा की विधिवत मंजूरी अब तक नहीं मिल पाई है। इसके अलावा अऩुज शर्मा और डा रमन सिंह की सभा का भी प्रस्ताव भाजपा ने भेजा है।

बात करें भाजपा के बड़ी तैयारियों की तो इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैक टू बैक तीन सभाएं छत्तीसगढ़ में करेंगे। 4 नवम्बर को पीएम मोदी की एक सभा दुर्ग जिले में है। यहां वे भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में रैली को सम्बोधित करेंगे। इस तरह अगर राहुल गांधी की 4 नवम्बर की सभा को अप्रूवल मिलता है तो इस दिन छत्तीसगढ़ में सियासी तपिश अपने चरम पर नजर आएगी।