CG - नाबालिग की तड़प-तड़पकर मौत : इलेक्ट्रिकल दुकान में सामान लेकर चौथे मंजिल पर जा रहा था, लिफ्ट में फंस गई गर्दन.....
Minor died neck stuck in lift He was going to fourth floor carrying goods




Chattisgarh News
बिलासपुर। विशाल इलेक्ट्रिकल गांधी चौक जुना बिलासपुर दुकान के लिप्ट में फंसकर नबालिग बालक की जान गई। ओपन लिफ्ट से समान उपर ले जाते समय चौथा मंजिला में पहुंचते दौरान लिप्ट में सिर फंस जाने के कारण हादसा हुआ। बिलासपुर जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला हैं।
गांधी चौक स्थित विशाल इलेक्ट्रिकल दुकान में लिप्ट लगा हुआ हैं, जिसमें दुकान के कर्मचारी लोग समान उपर नीचे करते है, उसमें आज दिनांक 31.07.24 को नबालिग बालक निवासी कृष्ण नगर बिलासपुर जो दुकान काम करता था, समान उपर चडाते समय लिप्ट फंस जाने से उसकी मौत हो गई. सूचना थाना सिटी कोतवाली में मर्ग क्रमांक - 28 / 24 धारा 194 बीएनएसएस कायम कर मर्ग पंचायत नामा कार्यवाही बाद शव को पी. एम. के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है. जांच जारी है।